WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज ने हाल ही में WWE के आने वाले पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी को प्रमोट करने के लिए द मिरर को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू के दौरान अपोलो क्रूज ने कई मुद्दों पर बात की। इस इंटरव्यू में अपोलो ने इस बारे में भी बताया कि WWE में उन्हें चैंपियन बनने के लिए किस चीज की जरुरत है। इसके अलावा उन्होंने अपने टैग टीम पार्टनर टाइटल ओ'नील के बारे में भी बात की। अपोलो क्रूज ने साल 2015 में WWE में डेब्यू करते हुए NXT ब्रांड में एंट्री की थी, जहां उन्होंने डेब्यू मैच में NXT टेकओवर: ब्रुकलिन पर टाय डिलिंजर को हराया था। पूर्व GCW चैंपियन अपोलो क्रूज ने साल 2016 में रेड ब्रांड पर मेन रोस्टर में डेब्यू किया। इसके बाद पिछले साल हुए सुपरस्टार शेक-अप के बाद भी वह रॉ ब्रांड में रिटेन कर लिए गए थे। वर्तमान में अपोलो टैग टीम के रुप में हैं जहां उनके पॉर्टनर टाइटस ओ'नील है। द मिरर से बात करके हुए अपोलो ने इस बात का खुलासा किया किया कि उन्हें WWE में चैंपियन बनने के लिए किस चीज की जरुरत होगी। आइए एक नज़र डालते है कि उन्होंने इस इंटरव्यू में क्या खास कहा। चैंपियन बनने की बात पर अपोलो कहते हैं कि WWE में वह मौका जरुर आएगा जब वह चैंपियन बनेंगे, भले ही इसके लिए थोड़ा समय लगे। अपोलो कहते हैं कि वह कड़ी मेहनत और वर्तमान में WWE में अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं। उनका कहना है कि वह मौके की तलाश कर रहे हैं और जब भी उन्हें ऐसा मौका मिलेगा वह उसका फायदा उठाएंगे। अपोलो ने कहा कि वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिससे कि वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे सकें। उन्होंने कहा कि वह खाने-पीने और आराम करने पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। अपोलो ने कहा कि वह WWE में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करते हैं और अगर उन्हें कंपनी में उन्हें मौका मिलता है तो वह अपनी पूरी क्षमता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे। टाइटल वर्ल्डवाइड के साथ टीम-अप को लेकर अपोलो क्रूज कहते हैं कि वह वर्तमान में इस पल का काफी आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि डाना ब्रूक के आने से ग्रुप काफी शानदार हो गया है। इसके अलावा अपोलो क्रूज ने टाइटस ओ' नील की तारीफ करते हुए कहा कि टाइटस रिंग के अंदर और रिंग के बाहर शानदार रहे हैं। अपोलो ने कहा कि उन्होंने टाइटस से यह सीखा है कि कैसे पर्सनैलिटी और कैरेक्टर को लोगों के सामने लाना है। अपोलो ने कहा कि टाइटस एक अच्छे इंसान है जो उनकी रिंग में काफी मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे वह टाइटस के साथ घुल-मिल रहे हैं जो काफी अच्छी बात है। अपोलो ने टाइटस को लेकर कहा कि वह और टाइटस बिल्कुल अलग स्टाइल के हैं जिससे कि नई नीज निकल कर बाहर आ सकती है और वह काफी दिलचस्प होगी। अपोलो ने कहा कि वह कॉमेडी कैरेक्टर के रुप में आ सकते हैं लेकिन जब बिजनेस का समय हो तब वह काफी सीरियस हो जाते हैं। अपोलो क्रूज और टाइटस ओ'नील इस रविवार को टी-मोबाइल एरीना में होने वाले एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए शेमस और सिजेरो का मुकाबला करेंगे। लेखक: सौमिक दत्त, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव