इस वक़्त WWE एक चीज़ से काफी परेशान है, और वो है टैलंट का अपने रोल्स से नाराज़ होना। रायबैक और WWE का झगड़ा सबके सामने आ गया है, और पता चल रहा है की रायबैक कुछ दिनों में कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं। लेकिन इसी बीच पूर्व NXT स्टार और अभी मेन रॉस्टर में मौजूद अपोलो क्रूज़ को WWE द्वारा बुलाया गया। उन्होने एक इंटरव्यू में अपने रोल के बारे में खुलके बताया की वो अभी काफी खुश हैं। उन्होने कहा,"मुझे नहीं पता था की मैं मेन रॉस्टर में जाने वाला हूँ। ये अप्रैल फूल डे था, मुझे लगा ये जोक है, पर जब सच्चाई सामने आई तो मैं चौंक गया। मैं उस समय रो रहा था। "ये मेरे लिए बेहतरीन पल था, क्योंकि मुझे याद नहीं की आखरी बार मैं कब रोया था। अपना सच होते हुए देखके मुझे काफी अच्छा लगा। मेरी ज़िंदगी की सबसे सेटिसफ़ाइंग मोमेंट थी।" अपोलो क्रूज़ की अभी WWE में काफी अच्छी इमेज है, और ऐसा भी पता चल रहा है की आने वाले समय में उन्हे बड़ा पुश भी मिल सकता है।