WWE ने पिछले कुछ दिनों में इतने स्टार्स को एक साथ सस्पेंड किया है, जिससे लग रहा है की WWE में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। पहले अल्बर्टो डैल रियो और फिर उनकी गिर्लफ्रेंड पेज को 30 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया।
उसके बाद कल इवा मरी को भी 30 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया है। अब पता चल रहा है की WWE आने वाले दिनों में और कडा रुख उठाने वाली है, और कई और स्टार्स सस्पेंड हो सकते हैं।
प्रो-रैस्लिंग को फॉलो करने वाले जेम्स कैल्डवैल ने एक अजीब से मेसेज में कहा है की 'तीन बस शुरुआत हो सकती है", उन्होने इस बारे में कोई सफाई तो नहीं दी पर कहा जा रहा है की WWE और स्टार्स को कुछ दिनों के लिए निलंबित कर सकती है।
WWE ने डैल रियो और पेज को ये कहकर सस्पेंड कर दिया था की वो लोग प्रॉफेश्नलली बिहेव नहीं कर रहे थे, और इसी वजह उन्हे मजबूरी में सस्पेंड किया गया।
वैलनेस पॉलिसी सही में एक ऐसा नियम बनता जा रहा है जो किसी की भी समझ से परे है। अगर कोई स्टार किसी ऐसे पदार्थ का इस्तेमाल करता है जो WWE में प्रतिबंधित है तो उसे बाहर करना समझ में आता है, पर प्रॉफेश्नली बिहेव ना करना समझ के बाहर है।
Published 20 Aug 2016, 12:30 IST