साल 2017 में कई टैग टीम टूटी है और ऐसा लग रहा है कि जल्द ही इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ने वाला है और हाइप ब्रोस की जोड़ी भी टूटने के कगार पर खड़ी है। आज स्मैकडाउन लाइव में अपने मैच के बाद जैक रायडर ने मैच जीतने वाले शेल्टन बेंजामिन और चैड गैबल से हाथ मिलाने से इंकार करते हुए वो रिंग में अपने साथी मोजो राउली को अकेले छोड़कर वो वहां से चले गए।
मोजो राउली ने भी बैकस्टेज इंटरव्यू में इस बात को कबूला कि वो लगातार टैग टीम के रूप में हारने से परेशान हो चुके हैं और वो इसको लेकर कुछ न कुछ करना चाहते हैं।
द हाइप ब्रोस को स्मैकडाउन लाइव में शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद वो शेल्टन और गैबल से बिना हाथ मिलाए ही वापस चले गए। राउली इस बीच रिंग में खड़े रहे और उन्हें पती ही नहीं चला कि हुआ क्या।
I don't even know anymore...#SDLive
— Zack Ryder (@ZackRyder) September 13, 2017
It's not always about IF you win or lose. Sometimes it's about HOW you win or lose. Either way, we gotta be better than this. @WWE#SDLivepic.twitter.com/fFZxirfbAP — Mojo Rawley (@MojoRawleyWWE) September 13, 2017
Advertisement
राउली ने अपने पार्टनर की तुलना में हार को बेहतर ढ़ंग से लिया और वो सुधार की और इशारा भी कर रहे हैं। अगले हफ्ते देखना होगा कि इनकी टीम किस दिशा में जाती है।
Gotta be better than that. Disappointing. @WWE #SDLive — Mojo Rawley (@MojoRawleyWWE) September 13, 2017