कल हुए मंडे नाइट रॉ के दौरान एरिना के स्टाफ मैंबर को मंडे नाइट रॉ की आधिकारिक रनडाउन शीट मिली। कर्मचारी को एरिना की सफाई करते हुए हुए ये शीट मिली।
WWE अपने सभी शो के लिए एक रनडाउन शीट बनाती है। जिसमें पूरी जानकारी होती है कि कौन सा सैगमेंट किस नंबर पर होगा, उसमें कौन से स्टार्स और रैफरी शामिल होंगे और उस सैगमेंट का प्रोड्यूसर कौन होगा। कल हुए रॉ ओरेगन को पॉर्टलैंड के मोडा सैंटर में हुआ था। ट्विटर यूजर @james_is_rad_ को सफाई के दौरान शीट मिली, जिन्होंने उस शीट को ट्विटर पर सबके साथ शेयर किया। WWE का अगला रॉ 13 फरवरी को लॉस वेगास के टी मोबाइल एऱिना में होगा। दरअसल, पहली बार नई है जब इस तरह की जानकारी सामने आई है। हालांकि ऐसा जरूर हो सकता है कि सफाई करते हुए शीट के मिलने का ये पहल मौका हो सकता है। शीट में सभी जानकारी सही तरीके से दिखाई दे रही है कि किस सैगमेंट का जिम्मा किस प्रोड्यूसर के ऊपर था। रॉ को सही से चलाने की जिम्मदारी अर्न एंडरसन, डीन मैलेंको, जेमी नोबल, माइक रोटुंडा, माइकल हेज़ और डी वोन डडली की थी। विमेंस सैगमेंट का जिम्मा सैरिटा के कंधों पर थी। सैरिटा TNA रैसलिंग में अपने काम के लिए जानी जाती हैं और वो TNA में पूर्व नॉकआउट टैग टीम चैंपियन भी रह चुकी हैं। माइकल हेज़ रॉ के ओपनिंग और मेन इवेंट शो के प्रोड्यूसर थे। क्रूजरवेट डिवीजन का जिम्मा जिमी नोबल के पास है। जबकि डी वोन डडली और माइक रोटुंडा टैग टीम डिवीजन को संभालते हैं। सबसे मजेदार बात ये है कि क्रिस जैरिको और केविन ओवंस के इन रिगं प्रोमो सैगमेंट का कोई प्रोड्यूसर नहीं था। जिससे पता चलता है कि क्रिस जैरिको के पास काफी क्रिएटिव कंट्रोल है।Lookie what i found while cleaning after RAW.? pic.twitter.com/4SvOP3LdH4
— Jamesneatojourney? (@james_is_rad_) February 7, 2017