WWE सुपरस्टार आरिया डेवारी ने Greatest Royal Rumble पर अपने किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर मांफी मांगी। उन्होंने बताया कि उस इवेंट के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगी है। बीते सप्ताह WWE ने सऊदी अरब में Greatest Royal Rumble इवेंट का आयोजन किया था। इस शो में 50 लोगों के रॉयल रंबल इवेंट के अलावा ट्रिपल एच बनाम जॉन सीना, स्टील केज में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस तथा कास्केट मैच में अंडरटेकर बनाम रुसेव के बीच लड़ाई हुई थी। इस शो का कन्ट्रोवर्शियल लेकिन सबसे अद्भुत सैगमेंट था वो समय जब सऊदी अरब के 4 ट्राईआउट फाइनलिस्ट रिंग में थे। लेकिन तभी आरिया डेवारी और उनके भाई शॉन डेवारी अपने होम नेशन ईरान का झंडा लेकर रिंग में आए।
अब अगर आप इसे महज एक एंटरटेनमेंट के तौर पर देखें तो कोई समस्या नहीं, लेकिन इस फ्लैग का आना वहां के फैंस को नागवार गुज़रा। उसकी एक ख़ास वजह है इन दो देशों के बीच विचारों का मतभेद। ये दोनों डेवारी मिनिसोटा से आते हैं और पर्शियन इतिहास भी रखते हैं। इनका ईरानी किरदार इसलिए इस्तेमाल किया गया था ताकि इन्हें फैंस से हीट मिले और ये ट्राईआउट उन्हें रिंग से बाहर कर दें। इन दोनों भाइयों के लिए एक साथ रिंग में होना एक ख़ास पल था, पर सबके विचार ऐसे नहीं थे।
उन्होंने ट्विटर पर अपने किरदार के काल्पनिक होने की बात कही और ये भी कहा कि अगर उसकी वजह से किसी की भावनाएं आहत हुई हो तो वो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं।
उन्होंने ये भी बताया कि उस शो के बाद उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं।
लेखक: गैरी कैस्सिडी, अनुवादक: अमित शुक्ला