WWE सुपरस्टार आरिया डेवारी ने Greatest Royal Rumble पर अपने किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर मांफी मांगी। उन्होंने बताया कि उस इवेंट के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगी है। बीते सप्ताह WWE ने सऊदी अरब में Greatest Royal Rumble इवेंट का आयोजन किया था। इस शो में 50 लोगों के रॉयल रंबल इवेंट के अलावा ट्रिपल एच बनाम जॉन सीना, स्टील केज में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस तथा कास्केट मैच में अंडरटेकर बनाम रुसेव के बीच लड़ाई हुई थी। इस शो का कन्ट्रोवर्शियल लेकिन सबसे अद्भुत सैगमेंट था वो समय जब सऊदी अरब के 4 ट्राईआउट फाइनलिस्ट रिंग में थे। लेकिन तभी आरिया डेवारी और उनके भाई शॉन डेवारी अपने होम नेशन ईरान का झंडा लेकर रिंग में आए। The DAIVARI BROTHERS are live in Saudi Arabia, but it seems they're waving a different flag... #WWEGRR @AriyaDaivariWWE pic.twitter.com/gM3yCsJUqL — WWE Universe (@WWEUniverse) April 27, 2018 अब अगर आप इसे महज एक एंटरटेनमेंट के तौर पर देखें तो कोई समस्या नहीं, लेकिन इस फ्लैग का आना वहां के फैंस को नागवार गुज़रा। उसकी एक ख़ास वजह है इन दो देशों के बीच विचारों का मतभेद। ये दोनों डेवारी मिनिसोटा से आते हैं और पर्शियन इतिहास भी रखते हैं। इनका ईरानी किरदार इसलिए इस्तेमाल किया गया था ताकि इन्हें फैंस से हीट मिले और ये ट्राईआउट उन्हें रिंग से बाहर कर दें। इन दोनों भाइयों के लिए एक साथ रिंग में होना एक ख़ास पल था, पर सबके विचार ऐसे नहीं थे। It took 12 years for my brother and I to share a WWE stage together. To make it even sweeter, it was on the biggest show in WWE history. We always had the same hard work ethic when it came to wrestling, and tonight was the ultimate payoff. A moment I'll cherish forever. #WWEGRR pic.twitter.com/pIKjjdv5VE — Ariya Daivari (@AriyaDaivariWWE) April 27, 2018 उन्होंने ट्विटर पर अपने किरदार के काल्पनिक होने की बात कही और ये भी कहा कि अगर उसकी वजह से किसी की भावनाएं आहत हुई हो तो वो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं। pic.twitter.com/LKQxrXhwyc — Ariya Daivari (@AriyaDaivariWWE) May 1, 2018 उन्होंने ये भी बताया कि उस शो के बाद उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं। Unfortunately some people took offense to this despite it being pure entertainment. Some threats were made against my life. I wanted to put this statement out to clarify where I as a person stand compared to my t.v. character. https://t.co/NJbnlMnn28 — Ariya Daivari (@AriyaDaivariWWE) May 1, 2018 लेखक: गैरी कैस्सिडी,अनुवादक: अमित शुक्ला