WWE में हुए जॉन सीना के विवादित मैच को लेकर दिग्गज ने दिया कड़ा बयान

जॉन सीना
जॉन सीना

प्रोफेशनल रेसलिंग में जॉन सीना(John Cena) का बहुत बड़ा नाम है। WWE रॉ(RAW) में एक बार सेलिब्रेटी गेस्ट के तपर केविन फेडरलाइन आए थे, जॉन सीना के साथ उनका मैच हुआ था और उन्होंने जीत हासिल की थी। इस मैच के प्रोड्यूसर रहे ऑर्न एंडरसन(Arn Anderson) ने अब इस मैच को लेकर अपना ओपिनियन दिया है।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने दिया WWE में अपने 36 साल के पुराने दुश्मन को सोशल मीडिया पर मुंह तोड़ जवाब

जॉन सीना के मैच को लेकर बड़ी बात

साल 2001 से साल 2019 के दौरान WWE प्रोड्यूसर के रूप में एंडरसन ने काम किया। जॉन सीना के टाइम पर भी उन्होंने काफी काम किया। साल 2007 में RAW में ये मैच हुआ था। इस मैच से पहले पहले फेडरलाइन से एंडरसन से मुलाकात की थी।

ARN पॉडकास्ट को हाल ही में एंडरसन ने अपना इंटरव्यू दिया और कहा,

मैं उस समय प्रोड्यूसर था। और ये काफी खराब मैच रहा था। सभी को लगता है कि क्या हुआ? फेडरलाइन से मिलने से कुछ हफ्ते पहले ही मैं आ गया था। जॉन सीना की भी मुलाकात होनी थी। मैंने देखा कि कोई रिंग में खड़ा है। मुझे नहीं पता था कि वो कौन है लेकिन कुछ घंटे बाद फिर हमने उसे बेसिक समझाने की कोशिश की। मैंने इसके बाद कहा भी था कि उन्हें इस बिजनेस में आने की जरूरत नहीं है। लेकिन चीजें बाद में काफी गलत हो गई थी। जॉन सीना को हार का सामना करना पड़ा था। ये काफी कंट्रोवर्सियल हो गया था।

एंडरसन ने ये भी कहा कि अगर कोई सेलिब्रिटी आकर इस तरह से मैच जीत जाता है तो इससे काफी नुकसान होता है। ये चीज उनको बिल्कुल भी पसंद नहीं है। लेकिन जॉन सीना के मैच में ऐसा हुआ था। हाल ही में ब्रूस प्रिचार्ड ने इस मैच के बारे में कहा था कि फेडरलाइन इस मैच में इसलिए आए थे क्योंकि वो अपनी एल्बम को प्रमोट करना चाहते थे।

ये भी पढ़ें: 99 WWE सुपरस्टार्स और उनका जन्मदिन कब होता है: रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर समेत आपके पसंदीदा रेसलर का जन्म किस साल में हुआ?

वैसे जॉन सीना का ये मैच काफी कंट्रोवर्सी में भी रहा था। इस मैच में जॉन सीना की एकदम से ऐसी हार से फैंस काफी भड़क गए थे। आज भी इस मैच के बारे में हर कोई बात करता रहता है। इस मैच में किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। यहां तक की प्रोड्यूसर एंडरसन भी कह चुके हैं कि वो इस मैच को पसंद नहीं करते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links