Asuka: WWE Raw के हालिया एपिसोड में ओस्का (Asuka) ने एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) के साथ टीम बनाकर डैमेज कंट्रोल की मेंबर्स, इयो स्काई (Iyo Sky) और डकोटा काई (Dakota Kai) को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। दोनों टीमों ने शानदार मैच लड़ा, लेकिन अंत में बेबीफेस टीम को जीत मिली।ब्लिस के साथ नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने के साथ ही ओस्का ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। जापानी सुपरस्टार अब WWE की अकेली सुपरस्टार बन गई हैं जिन्होंने 3 अलग-अलग पार्टनर्स के साथ विमेंस टैग टीम टाइटल जीता है। वो इससे पहले काइरी सेन और शार्लेट फ्लेयर के साथ भी इस चैंपियनशिप को जीत चुकी हैं।Public Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Asuka is the only woman to hold the WWE Women’s Tag Team Championships with 3 different partners. Salute🫡 #WWERAW1059123Asuka is the only woman to hold the WWE Women’s Tag Team Championships with 3 different partners. Salute🫡 #WWERAW https://t.co/HzYqJI3rcqसाल 2019 में काइरी सेन के साथ 62 दिनों तक चैंपियन बनी रही थीं, वहीं 2020 में उनका शार्लेट के साथ टाइटल रन 42 दिनों तक चला था। दूसरी ओर एलेक्सा ब्लिस भी 3 बार विमेंस टैग टीम टाइटल को जीत चुकी हैं, लेकिन उन्होंने ये उपलब्धि 2 पार्टनर्स के साथ हासिल की है। उन्होंने ओस्का के अलावा निकी क्रॉस के साथ भी ये चैंपियनशिप जीती हुई है।WWE Raw में क्यों नहीं आई थीं ओस्का?आपको याद दिला दें कि Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट से पूर्व एलेक्सा ब्लिस और ओस्का ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आ रही थीं। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि वो डैमेज कंट्रोल द्वारा हुए अटैक से लगी चोटों से उबरने की कोशिश कर रही थीं। कुछ अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक ओस्का को असली में चोट आई थी।WWE@WWEWe have NEW WWE Women's Tag Team Champions and they are @AlexaBliss_WWE and @WWEAsuka!!!#AndNew133421858We have NEW WWE Women's Tag Team Champions and they are @AlexaBliss_WWE and @WWEAsuka!!!#AndNew https://t.co/lNhnr5Vz2iRaw के मेन इवेंट में डैमेज कंट्रोल के साथ रिंगसाइड पर बेली मौजूद रहीं, वहीं एलेक्सा ब्लिस और ओस्का को बियांका ब्लेयर का साथ मिला। इस मैच के दौरान बेली और मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन के बीच जबरदस्त ब्रॉल भी देखने को मिला।अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन दोनों टीमों की दुश्मनी Survivor Series तक जारी रहने वाली है। वहीं ये भी गौर करने वाली बात होगी कि क्या Crown Jewel 2022 में इयो स्काई और डकोटा काई को चैंपियनशिप रीमैच मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।