WWE NXT सुपरस्टार असुका ने सबसे लंबे समय तक WWE चैंपियन रहने के सीएम पंक को 434 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पंक द्वारा 434 दिन तक WWE चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड अब धराशाई हो गया है। गोल्डबर्ग की 173 मैचों में लगातार जीत की स्ट्रीक और सीएम पंक के रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद अब असुका का पूरा ध्यान न्यू डे के रिकॉर्ड पर है, जोकि 483 दिनों तक टैग टीम चैंपियन रहे हैं। असुका, जिनका असली नाम कनाको उराई है, उन्होंने दुनिया की सबसे बेहतरीन महिला प्रोफेशनल रैसलर के रूप में माना जाता है। 35 साल की असुका ने 2004 में प्रो रैसलिंग में डैब्यू किया था। 2015 में WWE NXT में डैब्यू करने से पहले असुका दुनिया भर के रैसलिंग प्रमोशन में लड़ चुकी हैं। उन्होंने 1 अप्रैल 2016 को बेली को हराकर NXT विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी, उसके बाद से उन्होंने कई मौकों पर चैंपियनशिप को डिफेंड किया है। जापान की इस दिग्गज का नाम WWE के सबसे बेहतरीन रैसलरों में शुमार है। काफी समय से अटकलें लगाई जा रही है कि उन्हें जल्द ही मेन रोस्टर में बुला लिया जाएगा। गोल्डबर्ग की स्ट्रीक के बाद अब असुका सीएम पंक के रिकॉर्ड को भी तोड़ चुकी हैं, ऐसे में फैंस को यही उम्मीद होगी कि असुका जल्द से जल्द मेन रोस्टर में आएं। असुका ने हाल ही में हुए WWE NXT डाउनलोड में रूबी रायट के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। इस दौरान काफी खून खराबा भी देखने को मिला। असुका द्वारा मैच के दौरान एक मूव की गलती की वजह से रूबी को चोट लग गई। असुका फिलहाल WWE की किसी विमेंस स्टार को हराने का माद्दा रखती हैं। WWE इतने लंबे समय से असूका को NXT में रखकर बड़ी गलती कर रही है, रैसलमेनिया के बाद से ही स्मैकडाउन और रॉ की रेटिंग्स में काफी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में WWE को चाहिए कि वो असुका को मेन रोस्टर में लाकर उनका शानदार आगाज़ कराएं, उनके आने की वजह से रेटिंग्स में काफी फायदा हो सकता है और वो स्मैकडाउन में आकर शो को शानदार बना सकती है।