WWE NXT सुपरस्टार असुका का नाम फैंस के लिए किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है, WWE में कदम रखने के बाद से ही असुका को कोई भी सुपरस्टार हरा नहीं पाया है। WWE NXT विमेंस चैंपियन असुका ने पहले गोल्डबर्ग की 173 मैचों में लगातार जीत की स्ट्रीक को तोड़ा और उसके बाद सीएम पंक द्वारा 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहने के रिकॉर्ड को भी पछाड़ा। 451 दिन से WWE NXT विमेंस चैंपियन असुका ने WWE में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर ट्वीट किया। हालांकि असुका ने ये ट्वीट जापानी भाषा में किया, जिसके बाद एक फैन ने इस ट्वीट को इंग्लिश में ट्रांस्लेट किया। ――ゴールドバーグの173連勝の記録を抜き、CMパンクのWWE王座最長保持期間434日を超え、ニュー・デイの王座最長保持期間となる483日も抜きそうですが実感は 最長記録も抜きそうっていう事なのけ⁉️ 記録祭りですやん… ホール オブ フェイム が見えてきたで?(笑) — ASUKA / 明日華 (@WWEAsuka) July 1, 2017 फैन द्वारा असुका के जापानी ट्वीट का ट्रांसलेशन pic.twitter.com/QJFJPkb0Ve — ミカエル Michael (@qreep_out) July 1, 2017 (मुझे पता नहीं चला कि मैं गोल्डबर्ग और सीएम पंक के रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद न्यू डे द्वारा 483 दिनों तक चैंपियन रहने के रिकॉर्ड को भी तोड़ने वाली हैं। मुझे लगता है कि ऐसे मैं जल्दी ही हॉल ऑफ फेम में शामिल हो जाउंगी...हा हा हा) WWE NXT में कदम रखने के बाद से कोई भी सुपरस्टार उन्हें नहीं हरा पाई है। WWE NXT में डैब्यू करने के बाद से अब तक वो लगातार 451 दिनों से चैंपियन बनी हुई हैं। इस दौरान असुका ने गोल्डबर्ग की लगातार 173 मैचों में जीत की स्ट्रीक और सीएम पंक द्वारा 434 दिन तक WWE चैंपियन रहने के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है। उन्होंने बिना हारे करीब 183 मैचों मेंजीत दर्ज की है। The Empress of Tomorrow के नाम से मशहूर जापानी दिग्गज रैसलर असुका अपनी जीत के रथ को जारी रखना चाहेंगी। WWE फैंस भी असुका और उनकी रैसलिंग स्किल्स को पसंद करते हैं। फैंस इस उम्मीद में बैठे हैं कि उन्हें जल्द से जल्द असुका मेन रोस्टर में नजर आएं। असुका का मेन रोस्टर डैब्यू जल्द ही देखने को मिल सकता है, WWE इस बारे में कब फैसला लेगी फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन इतना तय है कि असुका की मेन रोस्टर में एंट्री के बाद विमेंस डिवीजन को जबरदस्त फायदा हो सकता है।