Raw का हिस्सा बन सकती हैं असुका

Pro Wrestling Sheet के रैयान सेटिन से मुताबिक ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी कि NXT को हमेशा के लिए अलविदा कहने के बाद अब वो मंडे नाइट रॉ का हिस्सा बन सकती हैं।

Ad

असुका ने ब्रुकलिन में हुए NXT टेकओवर में एंबर मून के खिलाफ एक शानदार मैच में अपने टाइटल को डिपेंड किया। WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी कि ब्रुकलिन में हुए मैच के दौरान असुका को इंजरी हुई थीं, जिसके कारण उन्हें एक्शन से 6 से 8 हफ्तों तक दूर रहना पड़ सकता है। हाल में हुए NXT टेपिंग में असुका ने यह कहकर अपने टाइटल को वेकेट कर दिया कि अब वो मेन रोस्टर में जाना चाहेंगी। विलियम रीगल, ट्रिपल एच समेत पूरे NXT यूनिवर्स ने उन्हें शानदार फेयरवेल दिया।

असुका का WWE में रिकॉर्ड 197-0 हैं और Cagematch.net के मुताबिक उन्होंने अब बिल गोल्डबर्ग के रिकॉर्ड को भी पार कर दिया है। सटीन ने कहा कि असुका मेन रोस्टर में जब भी डेब्यू करेंगी तो वो रॉ का ही हिस्सा होंगी। हाल ही में पूर्व NXT चैंपियन बॉबी रूड ने स्मैकडाउन रोस्टर को जॉइन किया था। इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि ट्रिपल एच मेन रोस्टर में भी असुका को वैसे ही पुश देंगे, जैसे कि उन्हें NXT में मिला था। ट्रिपल एच ने कई मौकों पर असुका की खूबी तारीफ़ भी है, क्योंकि उन्होंने अकेले दम पर रोस्टर को काफी सफलता दिलाई । हालंकि अब असुका के जाने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें मेन रोस्टर में क्या बुकिंग मिलती हैं और उनकी कमी से NXT रोस्टर कैसे उबरता है। एम्बर मून, रूबी रायट, निकी क्रोस और बिली के जैसे टैलेंट को NXT को आगे बढ़ाना होगा। कैरी साना के आने से NXT के विमेंस डिविजन को काफी मदद मिलेगी, क्योंकि काफी अच्छी इनरिंग वर्कर हैं। NXT में बाकी स्टार्स के लिए ऊपर आने के लिए यह सबसे अच्छा मौका हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि असुका कितनी जल्दी फिट होकर रिंग में वापसी करती हैं और WWE उन्हें किस तरह से मेन रोस्टर में उपयोग किया जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications