WWE: WWE WrestleMania 39 में ओस्का (Asuka), रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) को चैलेंज करने रिंग में उतरेंगी। उन्होंने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच में कई अन्य सुपरस्टार्स को मात देकर टाइटल शॉट हासिल किया था। अब उन्होंने एक ट्वीट करते हुए फैंस को अपनी उपलब्धियां गिनवाई हैं।उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि वो NXT, Raw, SmackDown विमेंस चैंपियन बनने के अलावा विमेंस Royal Rumble विनर बनने समेत कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा:"अभी एक और उपलब्धि प्राप्त करनी बाकी है।"ASUKA / 明日華@WWEAsukaFill in the last piece 🧩🤏🤡1206155Fill in the last piece 🧩🤏🤡 https://t.co/y5k2pcJELaइस कैप्शन के जरिए उन्होंने बताया है कि वो आज तक WrestleMania में एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं, लेकिन इस साल ऐसा कर सकती हैं। आपको बता दें कि Elimination Chamber मैच में जीत के बाद जापानी सुपरस्टार लगातार ब्लेयर के साथ माइंड गेम्स खेलती आई हैं।WWE WrestleMania में कैसा रहा है ओस्का का रिकॉर्ड?ओस्का मौजूदा समय की सबसे टैलेंटेड फीमेल रेसलर्स में से एक हैं, लेकिन ये बेहद चौंकाने वाला विषय है कि वो आज तक WrestleMania में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी हैं। उन्होंने 2018 में अपना WrestleMania डेब्यू किया था, जहां द क्वीन ने WWE में ओस्का की विनिंग स्ट्रीक का अंत किया था।Asuka/Kana Forever.@Drarham2Asuka's video package from RAW. 🤡🤡🤡44085Asuka's video package from RAW. 🤡🤡🤡 https://t.co/0etNlq9IEjवहीं 2020 में उनकी और कायरी सेन की टीम को एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस की जोड़ी के खिलाफ विमेंस टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करना था, लेकिन वो ऐसा करने में नकाम रहीं। उनका मेनिया में आखिरी मैच 2021 में आया, जहां वो रिया रिप्ली के हाथों Raw विमेंस चैंपियनशिप हार गई थीं।आपको याद दिला दें कि ओस्का ने 2023 विमेंस Royal Rumble मैच में नए किरदार में एंट्री ली थी, जिसमें वो जीत दर्ज करने में नाकाम रही थीं। मगर उसके बाद उन्होंने इस साल अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की है और उनके इसी शानदार मोमेंटम को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि वो इस साल WrestleMania में अपनी पहली जीत दर्ज कर सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।