Stillreaction.com ने एक गजब का खुलासा किया है जिसमें कहा गया है कि NXT विमेंस चैंपियन असुका आने वाले समय में गोल्डबर्ग के WCW में मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ने वाली हैं। असुका 149 मैच लगातार जीत चुकी हैं। उम्मीद है कि जल्द असुका नया कीर्तिमान बना लेंगी। रिकॉर्ड से असुका सिर्फ 9 जीत दूर है।
माना जाता है कि गोल्डबर्ग ने लगातार 173 मैच जीतकर रिकॉर्ड कायम किया था। लेकिन कहा ये भी जाता है कि बिना हारे गोल्डबर्ग ने 157 मैच जीते थे फिलहाल ऑफिशियली कुछ भी साफ नहीं है।
असुका NXT की विमेंस चैंपियन है जिन्होंने सबसे लबें वक्त तक खिताब अपने पास रखा है इतना ही नहीं वो WWE डेवलपमेंट में इतिहास रच चुकी है। असुका ने कुछ समय पहले ही पेज के 308 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ा था। वहीं असुका की फैंस भी काफी पसंद करते है।