WWE के फेमस सुपरस्टार ने सीएम पंक, जॉन सीना और रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स के रिकॉर्ड को तोड़ा

हाल ही में रॉ रोस्टर के साथ जुड़ने वाली असुका ने हाल ही में अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। Profightdb.com की रिपोर्ट के अनुसार असुका की जीत प्रतिशत सभी रैसलर्स के मुकाबले में सबसे ज्यादा है। Profightdb.com एक ऑनलाइव वेबसाइट है, जिसका संबंध रैसलिंग ऑब्जर्वर के साथ है और बिना किसी का पक्ष लिए रैसलिंग से जुड़े अलग-अलग आंकड़ो को रिकॉर्ड करते हैं। हालांकि ज्यादातर मैचों को रेटिंग डेव मेल्टजर के अनुमान के हिसाब से ही दी जाती है। असुका WWE के साथ अगस्त 2015 में जुड़ी थीं और उसके बाद से वो अबतक एक भी मैच नहीं हारी हैं। वो WWE टीवी पर एक भी मैच नहीं हारी और इसके अलावा उन्हें अपना टाइटल भी चोटिल होने के बाद ही ड्रॉप करना पड़ा था। नवंबर 2017 तक असुका नोे द अलटिमेट वॉरियर को पछाड़ते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। 258 रिकॉर्ड मैच के बाद उनका जीत प्रतिशत 89.5349 हैं। असुका के पीछे दिग्गज द अलटिमेट वॉरियर हैं, जिनका जीत प्रतिशत 156 मैचों के बाद 88.4615 है। विश्व के टॉप रैसलर्स अपने करियर में 59 से 69 फीसदी मैच ही जीतते हैं और ऐसे बहुत ही कम रैसलर है जिनका जीत प्रतिशत 75% को क्रॉस करता हो। · जॉन सीना: 76.7390% (1,337 मैच के बाद) · नेविल: 69.0511% (685 मैच के बाद) · द अंडरटेकर: 68.3168% (808 मैच के बाद) · रोमन रेंस: 67.8088% (887मैच के बाद) · सीएम पंक: 59.5238% (1,050मैच के बाद) असुका ने हाल ही में हुए टीएलसी पीपीवी के दौरान मेन रोस्टर में डेब्यू किया करते हुए एमा को हराया था। असुका ने इसके बाद रॉ में भी एमा को मात दी, तो पिछले हफ्ते उन्होंने एक लोकल जॉबर को हराया था। जिस तरह का पुश उन्हें दिया जा रहा है, उसको देखते हुए यह ही लग रहा है कि उनका जीत प्रतिशत कम होने की जगह ऐसे ही और ऊपर जाएगा। असुका सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन विमेंस टीम के खिलाफ होने वाले मैच में रॉ टीम का हिस्सा भी बन सकती हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now