सर्वाइवर सीरीज़ में इस बार NXT सुपरस्टार्स ने भी हिस्सा लिया। शो की शुरूआत विमेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच से हुई। जिसमें रॉ, स्मैकडाउऩ और NXT तीनों ब्रांड के सुपरस्टार्स मौजूद थे। ये मैच काफी अच्छा रहा। और इस मैच में NXT की टीम ने जीत हासिल की। मैच के दौरान असुका और शार्लेट फ्लेयर के बीच गहमागहमी देखने को मिली। जबकि असुका और शार्लेट फ्लेयर दोनों रॉ टीम के ही सदस्य हैं। शार्लेट फ्लेयर टीम रॉ की कप्तान थी। इसके बाद अब असुका ने शार्लेट फ्लेयर के लिए ट्वीट के जरिए संदेश भेजा है। Charlotte is not the Queen🤮 I am the Empress🤡 pic.twitter.com/JyaXhWnuuq— ASUKA / 明日華 (@WWEAsuka) November 25, 2019मैच के दौरान एक समय में टीम रॉ हावी हो गई थी। उस समय असुका ने डाना ब्रूक को एलिमिनेट कर दिया था। लेकिन शार्लेट ने इसके बाद खुद ही टैग ले लिया और अंदर आ गई। ये चीज असुका को अच्छी नहीं लगी। असुका ने इसके बाद शार्लेट फ्लेयर को धक्का दे दिया। इसके बाद असुका थोड़ी देर के लिए बाहर चलीं गई। बाद में वो आई तो फिर शार्लेट पर वो बरस पड़ी। शार्लेट के ऊपर उऩ्होंने ग्रीन मिस्ट फेंक दिया। इसका फायदा उठाकर लेसी इवांस ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया। असुका ने अब शार्लेट के साथ पंगा ले लिया है। रॉ में अब इन दोनों के बीच हमें आऩे वाले समय में जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं