NXT विमेंस चैंपियम असुका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके खलबली मचा दी है, असुका के मुताबिक वो NXT में नहीं आनी वाली जब तक उनके लिए कोई दमदार विरोधी नहीं तलाशा जाता। NXT की विमेंस चैंपियन असुका ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।
हालांकि इस पोस्ट के बारे में कहा जा रहा है कि ये सिर्फ एक स्टोरीलाइन का हिस्सा हो सकता है जिससे कारण असुका को कोई नया और दमदार विरोधी मिल जाए। असुका, जिनका असली नाम कनाको उराई है, उन्होंने दुनिया की सबसे बेहतरीन महिला प्रोफेशनल रैसलर के रूप में माना जाता है। 35 साल की असुका ने 2004 में प्रो रैसलिंग में डेब्यू किया था। 2015 में WWE NXT में डेब्यू करने से पहले असुका दुनिया भर के रैसलिंग प्रमोशन में लड़ चुकी हैं। WWE NXT सुपरस्टार असुका ने सबसे लंबे समय तक WWE चैंपियन रहने के सीएम पंक को 434 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पंक द्वारा 434 दिन तक WWE चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड अब धराशाई हो गया है। गोल्डबर्ग की 173 मैचों में लगातार जीत की स्ट्रीक और सीएम पंक के रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद अब असुका का पूरा ध्यान न्यू डे के रिकॉर्ड पर है, जोकि 483 दिनों तक टैग टीम चैंपियन रहे हैं। The Empress of Tomorrow के नाम से मशहूर जापानी दिग्गज रैसलर असुका अपनी जीत के रथ को जारी रखना चाहेंगी। WWE फैंस भी असुका और उनकी रैसलिंग स्किल्स को पसंद करते हैं। जिसके लिए उन्होंने अपने पोस्ट में साफ कर दिया है। " मुझे कोई नहीं रोक पाया, कोई हाथ नहीं लगा पाया, और मैं अभी तक नहीं हारीं। मैं WWENXT में तब वापसी करुंगी जब कोई अच्छा और दमदार विरोधी मिलेगा। " हालांकि WWE ऑफिशियल्स द्वारा कहा जा रहा है कि ये एक स्टोरीलाइन का हिस्सा भी हो सकता है, लेकिन अभी इसकी जानाकरी सामने नहीं आई है। WWE के मुताबिक- " क्या पता थोड़े वक्त के बाद असुका WWE नेटवर्क , मतलब बुधवार के एपिसोड में रीएंट्री कर सकती हैं। हालांकि एक दमदार विरोधी असुका के लिए अच्छा होगा। अभी इस चैंपियन के लिए एक ताकतवार विरोधी तलाशना पड़ेगा। अब इसमें कितना वक्त लगेगा ये कहा नहीं जा सकता है। " असुका अभी NXT की विमेंस चैंपियन है और साफ कर चुकी है कि वो टाइटल कतो तब डिफेंड करेंगी जब उनके लिए कोई अच्छा विरोधी मिलेगा।