फास्टलेन पीपीवी में हुए स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच के बाद रैसलमेनिया 34 के लिए ब्लॉकबस्टर मैच का एलान हुआ। जी हां ऐतिहासिक विमेंस रॉयल रंबल मैच विनर असुका ने चौंकाने वाली एंट्री करते हुए एलान किया कि वो रैसलमेनिया 34 में चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज करेंगी। शार्लेट फ्लेयर ने फास्टलेन में रूबी रायट को एक दमदार मैच में हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। हालांकि उन्होंने भी इस बात की उम्मीद नहीं की होगी कि असुका ऐसे अचानक आकर उनको चैलेंज करेंगी। फास्टलेन के बाद बैकस्टेज दिए इंटरव्यू में कहा, "असुका एक शानदार रैसलर हैं। हालांकि मुझे नहीं लगता कि वो किसी तरह से मुझे कम आंकती हैं। हालांकि वो अपने आप को अच्छे से जानती हैं।"
इस मैच के एलान के बाद रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने भी असुका के ऊपर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, "मुझे पता था कि असुका काफी समझदार है और उन्होंने एक सही फैसला लिया। मुझे उम्मीद है कि फास्टलेन में उन्हें काफी मजा आया होगा।"
इसके बाद असुका ने भी ब्लिस के ट्वीट का इस अंदाज में जवाब दिया,
आपको बता दें कि असुका रॉ की सुपरस्टार हैं, लेकिन रॉयल रंबल विजेता होने के नाते उनके पास यह अधिकार था कि वो शार्लेट या फिर एलेक्सा ब्लिस में से किसी भी को भी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकती थीं। हालांकि अब असुका ने इस बात का एलान कर दिया है कि वो रैसलमेनिया 34 में शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज करने वाली हैं, तो इस बात की उम्मीद की जा सकती है इस हफ्ते स्मैकडाउन में इन दोनों ही शानदार रैसलर्स के बीच फिउड की शुरूआत हो जाए।