इस हफ्ते विमेंस की रॉयल रंबल विजेता असुका ने रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को कोई जवाब नहीं दिया लेकिन ब्लिस ने असुका का काफी मजाक बनाया। हालांकि अपने ऊपर हुए मजाक का असुका ने बदला लिया और ब्लिस पर अटैक किया लेकिन नाया जैक्स वहां पहुंच गई। अब असुका का मैच अगले हफ्ते होने वाला है। आपको बता दे कि पहला विमेंस का रॉयल रंबल मैच असुका ने जीता था लेकिन उसके बाद उन्होंने ये नहीं बताया था कि वो रैसलमेनिया में किसके खिलाफ लड़ने वाली हैं। वहीं कुछ दिनों बाद नाया जैक्स और असुका का छोटा फिउड फैंस के सामने आया। जबकि एलिमिनेशन चैंबर में नाया जैक्स और असुका का मैच रखा गया। इस मैच में शर्त भी रखी गई कि अगर जैक्स जीत जाती हैं तो उन्हें रैसलमेनिया में टाइटल मैच मिलेगा। इस मैच को असुका ने जीत लिया और जैक्स के सारे सपने तोड़ दिए। अपनी इस हार का बदला नाया जैक्स लेने के फिराक में हैं। अब इस हफ्ते की रॉ में नाया जैक्स ने असुका पर ब्लिस और मिकी के सैगमेंट पर अटैक किया और कर्ट एंगल ने बाद में 6 विमेंस टैग मैच एलान किया। एक तरफ नाया जैक्स, एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स थी तो दूसरी ओर असुका, बेली और साशा बैंक्स थी। इस मैच को टीम असुका ने जीत लिया लेकिन अगले हफ्ते के लिए ऑफिशियली नाया जैक्स और असुका का मैच तय कर दिया है। NEXT WEEK: @NiaJaxWWE will get another chance to try to end the #EmpressOfTomorrow @WWEAsuka's UNDEFEATED streak on #RAW! pic.twitter.com/cbTlBqFGzk — WWE (@WWE) February 27, 2018 अब नाया जैक्स के पास एक और मौका है कि वो असुका की विनिंग स्ट्रीक को तोड़ सकती हैं। इससे पहले जब जैक्स को मौका मिला था तो नाकाम रही थीं।फिलहाल, अभी तक साफ नहीं हुआ है कि असुका रैसलमेनिया में किसके खिलाफ लड़ने वाली हैं। उससे पहले अगले हफ्ते देखना दिलचस्प होगा कि विनिंग स्ट्रीक टूटती है या नहीं।