रैसलमेनिया 33 को आने में अभी सिर्फ कुछ वक्त बाकी है लेकिन उससे पहले अफवाहों का दौर शुरु हो गया है। इस ग्रैंड स्टेज से पहले कई बातें सामने आ रही है। cagesideseats.com के मुताबिक इस रैसलमेनिया में कम से कम 3 चैंपियनशिप बदली जाएगी हालांकि कौन से टाइटल में बदलाव होगा इसकी पुष्टि नहीं की गई है। रैसलमेनिया 33 ऑरलैंडो में 2 अप्रैल को होने वाली है। अभी तक रैसलमेनिया के लिए 11 मैचों का एलान कर दिया गया हैं जिसमें 7 मैच चैंपियनशिप के लिए है। यूनिवर्सल चैंपियन , WWE चैंपियनशिप, दोनों ब्रांड की विमेंस चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप , रॉ टैग टीम चैंपियनशिप और क्रूजरवेट चैंपियनशिप डीफेंड होने वाली है। मजेदार बात ये है कि अभी तक स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को इस ग्रैंड स्टेज पर नहीं रखा गया है। हालांकि आने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड्स में इनका एलान भी हो सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि तीन टाइटल मैच में रैसलमेनिया 33 के स्टेज पर बदलाव हो सकता है। यूएस चैंपियनशिप में बदलाव हो सकता है क्योंकि क्रिस जैरिको कुछ समय के लिए ब्रेक लेने वाले है, जबकि स्मैकडाउन की पूर्व विमेंस चैंपियन नेओमी भी वापसी कर सकती है ,वहीं गोल्डबर्ग का करियर भी रैसलमेनिया के बाद तय किया जाएगा या फिर वो अलविदा कह सकते है। हालांकि अभी तक इन सब चीजों को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि रैसलमेनिया से पहले रॉ और स्मैकडाउन के कुछ एपिसोड बाकी है जिसे देखकर कहा जा रहा है कि टाइटल को लेकर कुछ बदलाव हो सकते है। खैर, बिग कैस और एंजो को भी रैसलमेनिया में सपना साकार करने का मौका मिल सकता है, वहीं केविन ओवंस भी यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा कर सकते है , ब्रॉक लैसनर इस ग्रैंड स्टेज पर गोल्डबर्ग को मात दे सकते है। इस सभी टाइटल मैचों के नतीजों का अभी सिर्फ अनुमान लगाया जा रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि ग्रैंड स्टेज पर कितने और कैसे उलटफेर देखने को मिलते है।