WWE ने ऑलस्टेट एरीना, शिकागो में हुए मनी इन द बैंक इवेंट की अटेंडेंस को कंफर्म कर दिया है। मनी इन द बैंक WWE के सबसे मशहूर इवेंट्स में से एक है और कंपनी ने इस साल इवेंट के लिए काफी अच्छे मैच भी बुक किए थे। दो मनी इन द बैंक लैडर मैचों के साथ-साथ इस इवेंट में सबकी नजरें पूर्व UFC चैंपियन रोंडा राउजी के सिंगल्स इन-रिंग डैब्यू पर भी थी। इवेंट के बाद WWE ने अनाउंस किया कि इस इवेंट में लोगों की अटेंडेंस 13,214 थी। WWE को पिछले कुछ समय से टिकट बेचने में दिक्कत आ रही है और ऑलस्टेट अरीना की वेबसाइट के अनुसार इस एरीना की कुल कैपिसिटी 18,500 है। WWE ने NXT टेकओवर: शिकागो की अटेंडेंस का भी खुलासा किया है जोकि 11,000 के अंदर थी। WWE का अगला बड़ा इवेंट एक्सट्रीम रूल्स है जोकि 15 जुलाई को होगा। इस इवेंट के लिए अभी तक 2 मैचों को कंफर्म कर दिया गया है। राउजी ने अपना सिंगल्स इन-रिंग डैब्यू रॉ की विमेंस चैंपियनशिप के लिए नाया जैक्स के खिलाफ किया था। हालांकि वह चैंपियनशिप जीतने में तो नाकाम रहीं लेकिन उन्होंने डिसक्वालिफिकेशन से मैच को जीत लिया था। इसके बाद एलेक्सा ब्लिस ने नाया जैक्स पर अपने ब्रीफकेस को कैश-इन करके रॉ की विमेंस चैंपियनशिप को वापिस हासिल कर लिया था, जिसे उन्होंने रैसलमेनिया 34 में गंवा दिया था। इसके अलावा इस इवेंट में हमें एजे स्टाइल्स शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करते हुए दिखे और स्ट्रोमैन ने बाकी 7 सुपरस्टार्स को हराकर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को जीता। लेखक- लियाम हूफे अनुवादक- ईशान शर्मा