WWE के सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर से सिंगल मैच लड़ना काफी बड़ी बात है। साल 2017 में काफी सारे सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने चाहते हैं। वहीं अब द बीस्ट से लड़ने की इच्छा पूर्व WWF किंग ऑफ द रिंग , इंटरकॉन्टिनेंटल और टैग टीम चैंपियन कैन शैमरॉक ने जताई है। दुनिया के सबसे खतरनाक आदमी शैमरॉक ने प्रिमो नूटमैग को कहा कि उनको बहुत खुशी होगी कि अगर उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रिंग में काम करने का मौका मिलता है, शैमरॉक ने बोला की अगj ब्रॉक के खिलाफ मैच होगा तो काफी शानदार नजारा साबित होगा। शैमरॉक का करियर उनता अच्छा नहीं गया जैसा की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि प्रो-रैसलिंग में शैमरॉका नाम जाना-पहचाना है। शैमरॉक ने पहले MMA में कदम रखा उसके बाद WWF में अपनी किस्मत को आजमाया। इसी के साथ शैमरॉक पहले सुपरस्टार बने जिन्होंने MMA से रिंग में दस्तक दी हो। शैमरॉक ने काफी सारे पीपीवी में रिकॉर्ड्स बनाए जब वो UFC का हिस्सा हुआ करते थे। साल 1998 में शैमरॉक ने एक प्रो-रैसलर के तौर पर ट्रेनिंग शुरु की थी, उससे पहले 1997 से ही उनका नाम स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में हो चुका था। साल 1999 में उन्होंने WWF का साथ छोड़ दिया था। प्रिमो नूटमेग पोडकास्ट में शैमरॉक से पूछा गया कि अगर उन्हें रिंग में WWE यूनिवर्सल चैंपियन के खिलाफ रैसलिंग का सबसे बड़ी कपंनी में मौका मिलता है तो वो क्या करेंगे। शैमरॉक से जवाब में कहा कि अगर ऐसा होता है वो जरुर इसको अपनाएंगे। शैमरॉक के मुताबिक लैसनर का स्टाइल काफी अच्छा है और हम दोनों रिंग में काफी अच्छा मैच दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि WWF को उन्होंने पैंसो के कारण छोड़ा था।
खैर, एक दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर से लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है लेकिन ये मैच होने नहीं वाला। कैन शैमरॉक ज्यादा अच्छी कंडिशन में नहीं है कि वो ब्रॉक जैसे सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ सकते है। शैमरॉक को WWE 2k वीडियो गेम में दिखाया गया था। वैसे भी शैमरॉक टीवी से काफी दिनों से दूर है।