रैसलिंग लैजेंड्स स्टोन कोल्ड और जिम रॉस ने 'द ऑस्टिन शो' पोडकास्ट में काफी सारे मुद्दों पर बातचीत की। इनमें संभावित रैसलमेनिया मैच, समोआ जो का प्रदर्शन, नाकामुरा के अब तक स्मैकडाउन के बारे में चर्चा हुई। पोडकास्ट के दौरान, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और जिम रॉस ने WWE सुपरस्टार समोआ जो को लेकर अपने विचार रखे। स्टीव ऑस्टिन ने कहा कि समोआ जो दुनिया के सबसे बेहतरीन रैसलरों में से एक हैं। वहीं जिम रॉस ने समोआ जो की तारीफ में कहा कि अगर वो रैसलमेनिया के मैच सैट करने के पद पर होते तो वो ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच रैसलमेनिया में मैच जरूर रखते। लैजेंड्री कमेंटेटेर जिम रॉस ने कहा, "अगर मैं WWE की बुकिंग कर रहा होता या फिर WWE की बुकिंग पर मेरा प्रभाव होता तो रैसलमेनिया के मेन इवेंट में समोआ जो और ब्रॉक लैसनर का मैच रखता। रैसलमेनिया तक इसे अच्छे से बिल्ड किया जाता। फैंस इस मैच को देखने के लिए बहुत उतावले रहते।" JR के नाम से मशूहर रॉस ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, "पुराने समय की तरह 2 जबरदस्त रैसलरों के बीच ये मुकाबला कड़ा होगा।" WWE रॉ में पहली बार हुए ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के मेन इवेंट में समोआ जो का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ। करीब 10 मिनट चले मेन इवेंट मैच में ब्रॉक लैसनर को समोआ जो ने कड़ी टक्कर दी। समोआ जो को भले ही लैसनर के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन जिस तरीके से उन्होंने मैच लड़ा। एरीना में मौजूद फैंस और बाहर बैठे लैजेंड्स भी समोआ जो की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच के बाद ब्रॉक लैसनर भी उनके खिलाफ समोआ जो के प्रदर्शन से बहुत खुश हुए और उनकी तारीफ की। समोआ जो ने रॉयल रम्बल के बाद हुई रॉ में आकर डैब्यू किया और सैथ रॉलिंस पर अटैक किया। डैब्यू के बाद से ही जो रोमन रेंस, फिन बैलर और सैथ रॉलिंस जैसे रॉ के बड़े स्टार्स को हरा चुके हैं। अब समोआ जो समरस्लैम के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच का हिस्सा होंगे।