WWE के 205 लाइव ब्रांड के फैन रिसेप्शन पर ऑस्टिन एरीज ने अपनी प्रतिक्रिया दी। US टुडे के 'फॉर द विन' सेक्शन में छपे एक इंटरव्यू में एरीज ने 205 ब्रांड के नेगेटिव फैन रिसेप्शन के बारे में खुलकर चर्चा की और अपने आने वाले WWE क्रूजरवेट मैचों के बारे में बताते हुए विरोधी नेविल की भी जमकर तारीफ की। पिछले साल नवम्बर में WWE के नए लाइव शो 205 का प्रीमियर हुआ था और यह क्रूजरवेट परफॉर्मर्स को प्रमोट करने के लिए बनाया गया था। जिस भी सुपरस्टार का वजन 205 पाउंड्स या उससे कम था, वे इस ब्रांड का हिस्सा थे। ऑस्टिन एरीज इसके पहले भी TNA इम्पैक्ट और रिंग ऑफ़ हॉनर जैसे रैसलिंग प्रमोशन्स में हिस्सा ले चुके हैं और WWE में उन्होंने अपना डेब्यू पिछले साल किया था। एरीज अब WWE के क्रूजरवेट डिवीज़न में कम्पीट करते हैं और मंडे नाइट रॉ के साथ-साथ 205 लाइव में भी दिखाई देते हैं। 39 वर्षीय ने 205 लाइव के नेगेटिव रिसेप्शन के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं सबसे यही कहूंगा कि सब्र का फल मीठा होता है। मैं जानता हूं कि आजकल लोगों को किस तरह का एंटरटेनमेंट पसंद है। जब आप एक नया ब्रांड बनाते हैं और नए कैरेक्टर्स लाते हैं, तो दर्शकों के साथ कनेक्शन बनाने में समय लगता है।" "मुझे लगता है कि अगर लोग इस बात पर ध्यान न दें कि शो कैसे बेहतर हो सकता है, बल्कि जो देख रहे हैं उसे एन्जॉय करने की कोशिश करें तो यह सभी के लिए बेहतर होगा।" एरीज ने अपने ऑन स्क्रीन राइवल नेविल की भी जमकर तारीफें की और अपनी उब्लब्धियों को भी गिनाया। डबल ए ने कहा कि 205 ब्रांड में स्टेबिलिटी लाने के लिए WWE को वेटेरन सुपरस्टार्स ब्रायन केंड्रिक और तजिरी जैसे रैसलर्स को लाना होगा और युवा रैसलर्स को उनके साथ लड़ने का मौका देना होगा, जिससे आने वाले वर्षों में वे अपना नाम कमा सकें। एरीज के मुताबिक पूर्वकथित टैक्टिक 205 लाइव के लिए सही फॉर्मूला होगा। ऑस्टिन एरीज फ़िलहाल रॉ और 205 में नज़र आएंगे और वे अपनी नई किताब का भी प्रमोशन कर रहें हैं। ऑस्टिन एरीज की बातें एकदम सही हैं और WWE को 205 लाइव की पॉपुलैरिटी बढ़ने के लिए समय देना होगा।