इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में WWE चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर वन कंटेंडर मैच में नाकामुरा ने जॉन सीना को हरा दिया। और नाकामुरा अब समरस्लैम में जिंदर महल को चुनौती देंगे। मैच को दौरान जॉन सीना को नाकामुरा ने सुप्लैक्स दिया। जिसकी वजह से जॉन सीना की मैट पर लैंडिंग गर्दन के बल हुई। गिरने के तुरंत बाद ही सीना ने अपनी गर्दन पकड़ ली, रैफरी ने सीना का हाल-चाल जानने की कोशिश की। सीना गर्दन के बल गिरने के बाद भी सुरक्षित रहे। मैच के बाद भी जॉन सीना अपनी गर्दन पकड़ कर बैठ गए।
Thank god Cena's neck is made out of titanium. pic.twitter.com/hfh7eqFq04
— #MeelzLive (@MeelzTV) August 2, 2017 इस बात को लेकर ऑस्टिन एरीज और केविन ओवंस ने काफी शानदार ट्वीट किए है।
पिछले साल अक्टूबर में नाकामुरा के साथ NXT में मैच के दौरान ऑस्टिन एरीज को भी इंजरी आ गई थी। ट्वीट में एरीज ने एक वीडियो भी डाली है। जो इस साल रैसलमेनिया की है। जहां नेविल के खिलाफ वो गर्दन के बल गिरे थे। वहीं केविन ओवंस ने भी इस बारे में अपनी बात ट्वीट कर सामने रखी। उन्होंने जॉन सीना की आने वाली मूवी को लेकर उन पर शानदार कमेंट किया। जॉन सीना भले ही नंबर 1 कंटैंडर मैच हार गए हों, लेकिन मैच के बाद उन्होंने जो कुछ भी किया, वो बातें साबित करती है कि आखिर क्यों जॉन सीना दुनिया भर के रैसलिंग फैंस के फेवरेट रैसलर हैं। हार के बाद भी सीना अपने विरोधी नाकामुरा के पास गए और उनका हाथ पकड़कर हवा में किया। द लीडर ऑफ सीनेशन जॉन सीना पर ड्रीम मैच में जीत हासिल करने के बाद अब नाकामुरा का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल के साथ समरस्लैम में होगा। समरस्लैम 20 अगस्त (भारत में 21 अगस्त) को होगी। वहीं जॉन सीना ने इस मैच के बाद कॉर्बिन पर अटैक किया था। तो अगले हफ्ते समरस्लैम के लिए इन दोनों के मैच का एलान हो सकता है।