WWE ने ट्विटर पर पोस्ट कर एलान किया है कि उन्होंने सुपरस्टार ऑस्टिन एरीज को रिलीज कर दिया है। WWE ने पूर्व क्रूजरवेट टाइटल नंबर 1 कंटेंडर को बाहर का रास्ता दिखा सभी फैंस को हैरानी में डाल दिया है। हालांकि सभी फैंस को उम्मीद थी की ऑस्टिन एरीज़ क्रूजरवेट चैंपियनशिप को फ्यूचर में जीत सकते थे।
हालांकि WWE के इस फैसले से ऑस्टिन एरीज ट्विटर पर काफी खुश दिखाई दे रहे है। सुपरस्टार ऑस्टिन एरीज़ ने पोस्ट किया है-
Fightful.com और PWtorch.com के मुताबिक ऑस्टिन एरीज़ ने खुद WWE से मांग की थी उन्हें रिलीज कर दिया जाए क्योंकि क्रूजरवेट डिवीज से बोर हो गए थे और थक चुके थे। कुछ हफ्ते पहले ऑस्टिन एरीज़ ने 205 लाइ में कहा था कि चोट के कारण कुछ वक्त का ब्रेक ले सकते हैं। एरीज़ की दुश्मनी लंबे वक्त से क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए नेविल के खिलाफ फैंस को देखने को मिली। ऑस्टिन एरीज को WWE बैकस्टेज पर जैक गैलेहर के साथ देखा गया था। कयास लगाया गया है कि WWE ने फैसला उनकी बैक इंजरी को देखते हुए लिया है। सुपरस्टार ऑस्टिन एरीज़ ने TNA और ROH जैसे प्रो-रैसलिंग में काफी काम किया है। हालांकि WWE में ऑस्टिन एरीज ने NXT में कदम रखा लेकिन शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच में उन्हें गंभीर चोट आई। वापसी के बाद उन्हें WWE में शामिल किया गया और क्रूजरवेट चैंपियनशिप को जीतने के लिए कई मौके दिए गए लेकिन एक बार भी ऑस्टिन कामयाब नहीं हुए। इतना ही नहीं रैसलमेनिया 33 में ऑस्टिन एरीज पहले सुपरस्टार थे जिन्होंने फैंस के सामने एंट्री की थी।