WWE TLC पीपीवी के बैकस्टेज में नजर आया रैसलिंग का बड़ा दिग्गज

टीएलसी पीपीवी का आज शानदार अंत हुआ। कई चौंकाने वाली चीजें यहां पर देखने को मिली। इस बीच बैकस्टेज में पूर्व WWE क्रूजरवेट ऑस्टिन एरीस नजर आए। एरीस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड की। जिसमें WWE क्रूजरवेट चैंपियन एंजो अमोरे साफ पीछे दिखाई दे रहे हैं।

Ad

‪Well look what we got ova here...‬ ‪#WWETLC ‬

A post shared by Austin Aries (@austinhealyaries) on

इस साल के शुरूआत में एरीस को WWE मे रिलीज कर दिया था। कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया था कि एरीस कंपनी में अपने रोल से खुश नहीं हैं। इसी वजह से उन्होंने WWE से रिलीज करने की मांग की थी। उधर डेव मैल्टजर ने ये बात कही थी कि ऑस्टिन एरीस ने रिलीज करने की मांग नहीं की थी जबकि WWE ने उन्हें खुद निकाल दिया था। आज WWE का शानदार टीएलसी पीपीवी हुआ। इस इवेंट में कुछ शानदार मैच देखने को मिले। एजे स्टाइल्स और फिन बैलर, असुका और एमा और इसके अलावा कर्ट एंगल की शानदार वापसी हुई। इस बीच ऐसा लगा कि पूर्व TNA वर्ल्ड चैंपियन और WWE क्रूजरवेट ऑस्टिन एरीज जल्द ही कंपनी में वापस आ सकते हैं। जो सेल्फी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर डाली थी उससे यही उम्मीद जताई जा रही हैं। एरीज ने इसके अलावा हैशटैग भी टीएलसी का प्रयोग किया था। इससे साफ पता चलता है कि ये सुपरस्टार यहां मौजूद था। WWE से जाने के बाद ऑस्टिन एरीज ने अभी तक कहीं पर भी फाइट नहीं की हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications