"WrestleMania 33 में पहला मैच मिलना मेरे लिए गर्व की बात थी"

Ankit

WWE सुपरस्टार ऑस्टिन एरीज ने द स्पोर्टिंग न्यूज के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया जिसमें उन्हें अपनी किताब Food Fight: My Plant-Powered Journey From The Bingo Halls To The Big Time का प्रचार किया साथ ही कई मुद्दों पर बातें की। एरीज ने बताया कि इस किताब में कई तरह के डाइट चार्ट है जो सभी के लिए काफी अच्छा है साथ ही उन्होंने बताया कि जब वो रैसलमेनिया में एंट्री कर रहे थे तब उनके कोट में एक केला रखा हुआ था।

ऑस्टिन एरीज का कुछ वक्त पहले क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए नेविल के साथ फिउड दिखाया गया था। ऑस्टिन एरीज का रैसलमेनिया 33 में किक आफ मैच था जिसमें उनका सामना क्रूजरवेट चैंपियन नेविल से हुआ था। ग्रेंड स्टेज पर ये मैच लगभग 15 मिनट तक चला। इस मैच को क्राउड ने भी काफी पंसद किया। एरीज ने बताया कि वो रैसलमेनिया में एंट्री करने वाले पहले सुपरस्टार थे। जब वो रिंग ओर बढ़ रहे थे तब क्राउड ने उन्हें काफी चीयर किया जिसको वो कभी भूल नहीं सकते हैं। साथ ही ये भी कहा कि जब वो रिंग की तरह कदम बढ़ा रहे थे तो उनके कोट में कुछ केले थे जिससे उनका एंर्जी लेवल बढ़ जाए। हालांकि उन्होंने बताया कि वो मैच के वक्त केले नहीं लेकर गए थे लेकिन उनकी कोशिश थी कि वो फिटनेस और हेल्थ को प्रमोट कर सके। उन्होंने कहा कि जैसे न्यू डे खाने की चीजें को प्रमोट करते है वैसा ही कुछ वो भी करना चाहते थे जिससे बच्चों की हेल्थ सुधर जाए और उन्हें बेहतरीन डाइट मिले। "जैसे की न्यू डे कुछ दालों को प्रमोट करते जिससे बच्चे खाएं वैसे ही मैं बताना चाहता था कि केल भी हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है जिसे बच्चों को खाना चाहिए। सभी को अपनी हेल्थ पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि ये गलत बात नहीं है। " खैर, ऑस्टिन एरीज ने 205 लाइव में एलान किया था कि वो चोट से उबर रहे हैं और कुछ वक्त के लिए वो रिंग से दूर रहेंगे। हालांकि ऑस्टिन एरीज ने जैनटेलमैन जैक ग्लैहर के साथ मिलकर छोटी पार्टनरशिप की थी लेकिन उन्हें हर वक्त हार ही मिली। अब फैंस को इंतजार है कि ऑस्टिन एरीज जल्द रिंग में लौटे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications