एक्सट्रीम रुल्स का आयोजन 4 जून को होगा। ऐसे में वहां पर कई चैंपियशिप दांव पर लगी होगी। WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए भी वहां पर ऑस्टिन एरीज और नेविल के बीच जद्दोजहद जारी रहेगी। आज रॉ के एपिसोड में वो हुआ जो काफी कम देखने को मिलता है। ऑस्टिन एरीज ने टैपआऊट के जरिए नेविल को मात दे दी। दरअसल ये टैग टीम मैच था। नेविल और पर्किंस का मुकाबला जैक गैैलेहर और ऑ्स्टिन एरीज के साथ था। पूरे मैच में ऑस्टिन एरीज और जैक गैलेहर ने पकड़ बना के रखी थी। और अंत में एरीज ने नेविल को टैपआऊट के जरिए हरा दिया। ऐसा शायद कम ही देखने को मिलता है कि ऑस्टिन एरीज ने नेविल को हरा दिया हो।
इस मैच के बाद जब बैकस्टेज पर ऑस्टिन एरीज से इस जीत के बारे में पूछा तो वो काफी जोश में नजर आए। उन्होंने खुद एंकर से उनके शरीर को छूकर बताने को कहा कि कैसा लग रहा है। इसके बाद उन्होंने नेविल को एक्सट्रीम रूल्स के लिए चुनौती दे डाली। उनका कहना था कि नेविल अब मुझसे जीत नहीं पाएंगे। इस बार एक्सट्रीम रुल्स में नया WWE क्रूजरवेट चैंपियन ऑस्टिन एरीज मिलेगा। जिसे लोग सबसे ज्यादा पसंद करते है। नेविल को इस बार जीता का कोई चांस नहीं मिलेगा।