ऑस्टिन एरीज़ ने WWE द्वारा किए गए ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उनका झगड़ा NXT सुपरस्टार हाईडो इटामी के साथ NXT टैकओवर में हुआ था। इसी दौरान एरीज़ ने सीमए पंक पर भी निशाना साधा। एरिस ने इटामी का ज्रिक करते हुए कहा कि गो टू स्लीप इटानी ने बनाया था, इसी मूव के कारण सीएम पंक को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मिकी गाल ने किस तरह पूर्व WWE चैंपियन को उनके UFC के डेब्यू मैच में मात दी। गाल ने पंक पर सिर्फ 2 मिनट 14 सेकेंड में ढेर कर दिया था। Do you think @AustinAries remembers being put to SLEEP at the hands of @HideoItami at #NXTTakeOver: Brooklyn this year? #WWENetwork pic.twitter.com/occUhRIs9p — WWE Network (@WWENetwork) December 30, 2016 Do I remember? Yes. Do I care? No. Everyone knows @HideoItami stole that move from @mickeygall anyway... #TGMTELhttps://t.co/kMFpxK7FOC — Austin Healy Aries (@AustinAries) December 31, 2016 हाईडो इटामी उर्फ केंटा को गो टू स्लीप मूव का श्रेय जाता है। वो अक्सर इस मूव का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि ये मूव सीएम पंक की वजह से ज्यादा चर्चा में आ गया था, जिसके बाद कई फैंस को लगता था कि पंक से उन्होंने ये मूव लिया है लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी। सीएम पंक को पिछले कुछ हफ्तों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैंं। रॉ से लेकर स्मैकडाउन में उनके लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है। शिकागो में हुई रॉ और स्मैकडाउन में भी देखने को मिला। रॉ में जब स्टेफनी मैकमैहन ने बोलाना शुरु किया तो क्राउड ने सीएम पंक चैंट किया जिसके जवाब में स्टेफनी ने शिकागो के क्राउड को कहा कि वो 2 मिनट 15 सेकेंड तक सीएम पंक के लिए चैंट करें। jackjorgensen14: Stephanie McMahon trolls CM Punk on #RAW USA WWE Monday Night Raw https://t.co/8nlZBv4iGb pic.twitter.com/rHRivgQWFz — FanSportsClips (@FanSportsClips) December 27, 2016 रॉ की अगली रात स्मैकडाउन लाइव में जब सीना ने वापसी की तो WWE यूनिवर्स और शिकागो की जनता सिर्फ सीएम पंक ही चैंट कर रही थी। फिलहाल सीएम पंक अपने उपर की गई WWE की तरफ से किसी भी आलोचानाओं का जवाब नहीं दे रहे हैं। वहीं ऑस्टिन एरीज़ कई महीनों से रिंग से दूर है, ऑस्टिन को नाकामुरा के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी जिसके कारण अभी उन्हें रिंग से बाहर रहना होगा, लेकिन ऑस्टिन 205 लाइव में अक्सर कमेंट्री करते दिखाई दे रहे है। उम्मीद है कि रैसलमेनिया में उनका एक्शन फिर देखने को मिले। WWE ने सीएम पंक से सभी नातें तोड़ लिए है, वहीं सीएम पंक का 434 दिन का चैंपियनशिप रिकॉर्ड और उनकी उपलब्धियां भी कंपनी के लिए कोई माइनें नहीं रखती। ये साफ हो चुका है कि पंक अब कभी भी WWE में वापस नहीं आने वाले है।