कैलिफोनिया में हुए हाल ही में NXT लाइव इवेंट के दौरान ऑस्टिन एरीज़ को NXT चैंपियन नाकामुरा की किक से आंख पर गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उनकी कल सर्जरी हुई है जिसका अपडेट ऑस्टिन ने ट्विटर पर दिया। Pre and post surgery. Thanks for all the prayers and well wishes, everything went #great. pic.twitter.com/w9sgSFYX6a — Austin Healy Aries (@AustinAries) November 3, 2016 (सभी की दुआओं के लिए धन्यवाद) इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑस्टिन एऱीज़ को किस तरह से चोट लगी: आखं पर लगी चोट ऑस्टिन की फ्रैक्चर में बदल गई थी। उम्मीद की जा रही है कि ऑस्टिन की वापसी साल 2017 में हो सकती है ठीक रॉयल रंबल से पहले, अगर ऐसा होता है तो ऑस्टिन NXT टेकओवर में हिस्सा ले सकते हैं। ऑस्टिन को डस्टी रॉड्स टैग टीम क्लासिक के दूसरे राउंड में अपने साथ रॉड्रिक के साथ मिलकर TM-61 के खिलाफ लड़ना था लेकिन अचानाक लगी चोट के कारण NXT जनरल मैनेजर विलियम रीगल ने ये फैसला लिया कि TM-61 से रॉड्रिक स्ट्रोंग अकेले लड़ेंगे। TM-61 के शेन थ्रोन ने रॉड्रिक को पिन डाउन किया और जीत हासिल की। TM-61 को अब सेमीफाइनल में सैनिटी से भिड़ना है। ऑस्टिन का झगड़ा हीडियो इटामी से NXT टेकऑवर में दिखना था लेकिन हीदियो के घायल होने के बाद उन्होंने अपना नाम डस्टी रॉड्स चैंपियनशिप से वापस ले लिया है लेकिन दिसंबर में जापान में होने वाली NXT के लिए हीदियो वापसी कर लेंगे। खैर, दोनों ही सुपरस्टार अभी चोटिल है लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि जब दोनों ठीक हो जाएंगे तो किस तरह NXT इनके झगडे को आगे बढ़ता है।