Raw: WWE रॉ (Raw) में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) का अलग ही रूप देखने को मिला। उन्होंने डॉल्फ ज़िगलर (Dolph Ziggler) के खिलाफ मैच लड़ा और उनकी बुरी हालत कर दी। उन्होंने मैच के दौरान अपना आपा खोया और फिर ऑफिशियल्स को आकर उन्हें अलग करना पड़ा। उन्होंने ज़िगलर को अधमरी हालत में छोड़ दिया। WWE Raw में ऑस्टिन थ्योरी का फूटा गुस्सा Raw में एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था जहां थ्योरी ने बताया कि उन्होंने अपनी हार से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने इस सभी चीज़ों से आगे बढ़ने को लेकर बात की और डॉल्फ ज़िगलर आए। दोनों के बीच एक सिंगल्स मैच तय हो गया। उन्होंने रिंग में आकर धमाकेदार प्रदर्शन किया। यह मैच रोचक रहा और कई तगड़े मूव्स देखने को मिले। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@_Theory1 is in control of this match! #WWERaw #WWE154.@_Theory1 is in control of this match! #WWERaw #WWE https://t.co/w60rZHgYJJइस मैच में ऑस्टिन थ्योरी जीत के बहुत करीब आ गए थे। वो अंत में बहुत गुस्सा हो गए और उन्होंने ज़िगलर पर दो ATL लगाए। लग रहा था कि वो पिन करके जीत दर्ज कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऑस्टिन ने उनपर पंच लगाए और फिर ज़िगलर रिंग के बाहर चले गए। थ्योरी ने यहां उन्हें स्टील स्टेप्स पर धक्का दिया। बाद में 25 साल के थ्योरी ने ज़िगलर को अनाउंसर्स टेबल पर दे मारा। इसी कारण मैच का अंत DQ द्वारा हो गया लेकिन उन्होंने अटैक नहीं रोका। उन्होंने डॉल्फ को टाइम कीपर्स एरिया में फेंक दिया और फिर उनपर स्टील चेयर्स पटकी। साथ ही ऑफिस चेयर उठाकर भी उनपर फेंक दी। उन्होंने इसके बाद भी हमला नहीं रोका। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_What do you think of this new side of @_Theory1!? #WWERaw #WWE255What do you think of this new side of @_Theory1!? 👀#WWERaw #WWE https://t.co/1aAMSODug4इसी वजह से ऑफिशियल्स को आना पड़ा। उन्होंने आकर थ्योरी को रोका। पहले उनके लिए ऐसा करना मुश्किल रहा क्योंकि ऑस्टिन ने फिर से पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पर अटैक किया। हालांकि, बाद में उन्हें अलग किया गया और फिर थ्योरी बैकस्टेज गए। हालांकि, उनका गुस्सा कम नहीं हुआ। ऑस्टिन को पहले कभी भी ऐसे रूप में नहीं देखा गया है। अब वो पहले से ज्यादा खतरनाक नज़र आ रहे हैं और साफ तौर पर उनके कैरेक्टर में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।