WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को जबरदस्त थप्पड़ मारा। 24 साल के फेमस सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में आ गए है। विंस मैकमैहन के साथ टीवी पर आने के बाद फैंस लगातार उनके बारे में बात कर रहे हैं। After The Bell पॉडकास्ट पर बात करते हुए ऑस्टिन थ्योरी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। WWE Raw में इस हफ्ते विंस मैकमैहन और ऑस्टिन थ्योरी के बीच हुए थे खास सैगमेंट्सदरअसल Raw में इस हफ्ते कुछ सैगमेंट्स विंस मैकमैहन और थ्योरी के बीच में हुए थे। थ्योरी विंस के ऑफिस में आए और उन्होंने वहीं उसके बाद रहने को कहा। विंस ने थ्योरी से कहा कि वो पूरा शो यहां से देखेंगे और उन्हें मैच के दौरान सरप्राइज के बारे में बताएंगे। इसके बाद हुए कुछ मैचों पर विंस ने थ्योरी से सवाल पूछे और काफी कुछ सिखाया। अंतिम सैगमेंट में विंस कुछ थ्योरी को समझा रहे थे लेकिन वो ऑफिस के दरवाजे की तरफ देख रहे थे। ये बात विंस को अच्छी नहीं लगी। विंस एकदम से खड़े हुए और उन्होंने थ्योरी को थप्पड़ मार दिया।ऑस्टिन थ्योरी ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जब आप रेसलिंग के भगवान के बारे में बात करते हैं तो सबसे पहले दिमाग में विंस मैकमैहन का नाम आता है। जब मैं उनके साथ बैठा था और बात कर रहा था तब मुझे ऐसा लगा कि इससे अच्छी चीज़ मेरे लिए कुछ नहीं हो सकती है। मैं विंस मैकमैहन से 100 थप्पड़ खाने के लिए तैयार हूं क्योंकि मुझे पता है कि मैं सुरक्षित हाथों में हूं।Austin White@austintheory1🎁10:03 AM · Nov 30, 20215218271🎁 https://t.co/cY4CSzCmmKविंस मैकमैहन कहीं ना कहीं ऑस्टिन थ्योरी को अब बडा़ पुश देने की तैयारी कर रहे हैं। पिछले हफ्ते भी WWE चैंपियनशिप के लिए बिग ई के साथ ऑस्टिन थ्योरी का मुकाबला हुआ था। ये चैंपियनशिप मैच थ्योरी को विंस मैकमैहन ने ही दिया था। रेड ब्रांड के अगले एपिसोड में अब काफी मजा आएगा। देखना होगा कि ये स्टोरीलाइन आगे बढ़ेगी या नहीं। अगर ये स्टोरीलाइन आगे बढ़ेगी तो फिर थ्योरी के लिए फ्यूचर में काफी अच्छा रहेगा।