Austin Theory & John Cena: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने एक बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की। मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन का मोंटेज़ फोर्ड (Montez Ford) के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला था। फैंस को यह मुकाबला काफी पसंद आया। थ्योरी ने यहां जीत हासिल करके मोमेंटम हासिल किया। WWE Raw के आखिरी एपिसोड में ऑस्टिन थ्योरी ने एंजेलो डॉकिंस को हराया था और बाद में मोंटेज़ फोर्ड ने आकर अपने पार्टनर को थ्योरी के अटैक से बचाया था। ऐसे में साफ था कि थ्योरी का मोंटेज़ से भी मैच होगा। Raw के एपिसोड में आखिर वो आमने-सामने आए। दोनों ही रेसलर्स ने अपनी बेहतरीन रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया और उनका तालमेल देखने लायक था। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@_Theory1 & @MontezFordWWE are putting on a show! #WWERaw #WWE73.@_Theory1 & @MontezFordWWE are putting on a show! #WWERaw #WWE https://t.co/ulo4Kn0JSCकाफी समय तक एक्शन जारी रहा और फिर फोर्ड ने टॉप रोप से थ्योरी को जबरदस्त क्रॉसबॉडी देकर धराशाई किया। मोंटेज़ ने थ्योरी पर लैरिएट, अपरकट, सुप्लेक्स और मूनसॉल्ट द्वारा धराशाई किया लेकिन इनपर भी थ्योरी ने किकआउट किया। थ्योरी ने DDT देकर फिर से दबदबा बनाया और रिंगसाइड पर फोर्ड ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन पर डाइव लगाई। रिंग में मोंटेज़ ने ऑस्टिन को फ्रॉग स्प्लैश देने की कोशिश की। थ्योरी ने खुद को बचाया और ड्रॉपकिक लगाई। उन्होंने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के सदस्य को ATL देकर पिन किया और जीत दर्ज की। मैच के बाद ऑस्टिन थ्योरी काफी गुस्से में नज़र आए। उन्होंने इसी बीच कहा कि मोंटेज़ फोर्ड को उनपर यकीन नहीं था लेकिन अब उन्होंने फोर्ड को सबक सिखाते हुए जीत दर्ज की है। उन्होंने बताया कि जॉन सीना को भी उनपर यकीन नहीं है लेकिन WrestleMania 39 में उन्हें भी पता चल जाएगा। उन्होंने जॉन सीना को चेतावनी दे दी है। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"John, you don't believe in me. But, at WrestleMania, you will!" - @_Theory1 . #WWERaw #WWE #JohnCena135"John, you don't believe in me. But, at WrestleMania, you will!" - @_Theory1 . #WWERaw #WWE #JohnCena https://t.co/tmbrUwmPXpWWE Raw सुपरस्टार Austin Theory का WrestleMania 39 में John Cena से मैच होगा दो हफ्ते पहले जॉन सीना की Raw में वापसी हुई थी और ऑस्टिन थ्योरी के साथ वो सैगमेंट में नज़र आए थे। यहां से दोनों के बीच WrestleMania 39 के लिए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच तय हो गया था। फैंस इस मैच का इंतजार लंबे समय से कर रहे थे और अब आखिर वो आमने-सामने आएंगे। WrestlingWorldCC@WrestlingWCCJohn Cena vs Austin Theory confirmed for Wrestlemania 39 1209150John Cena vs Austin Theory confirmed for Wrestlemania 39 🔥 https://t.co/lwuvJiLma2WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।