WWE फैंस की नजरों में इस समय ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) बने हुए हैं। हाल ही में WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी ने अपने ड्रीम प्रतिद्वंदी के बारे में बताया। थ्योरी ने कहा कि वो WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के साथ अपना ड्रीम मैच लड़ना चाहते हैं। थ्योरी ने पिछले साल ही मेन रोस्टर में एंट्री की थी। NXT से उन्हें रेड ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया था। ऑस्टिन थ्योरी ने कुछ अच्छे मैच मेन रोस्टर में लड़े और सभी की नजरों में आ गए। WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी ने जॉन सीना को लेकर दिया बहुत बड़ा बयानविंस मैकमैहन के साथ अब ऑस्टिन थ्योरी के कुछ खास सैगमेंट दिखाए जाते हैं। विंस मैकमैहन शायद थ्योरी को फ्यूचर में बड़े सुपरस्टार के रूप में देख रहे हैं। थ्योरी को अब धीरे-धीरे पुश भी दिया जा रहा है। WWE Deutschland में बात करते हुए थ्योरी ने इस बार अपने ड्रीम मैच के बारे में बात की। ऑस्टिन थ्योरी ने कहा,मैं जॉन सीना के साथ WWE में ड्रीम मैच लड़ना चाहता हूं। मैं अपने आप को इस समय बिल्ड करने में लगा हुआ हूं। मुझे बहुत आगे अभी जाना है। मैं इस लायक बनना चाहता हूं कि सीना के साथ मुझे मैच लड़ने का मौका मिले।वैसे जॉन सीना को लेकर पहली बार इस तरह का बयान ऑस्टिन थ्योरी ने नहीं दिया। इससे पहले भी वो कई बार सीना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। सीना को हमेशा से अपना रोल मॉडल ऑस्टिन थ्योरी ने माना है। थ्योरी ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि जॉन सीना की वजह से ही वो रेसलिंग में आए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सीना से वो बहुत कुछ सीखते हैं। ऑस्टिन थ्योरी की इन बातों से सभी सहमत होंगे। जॉन सीना का WWE में फेस के रूप में बहुत बडा़ नाम रहा। अब वो पार्ट टाइमर की भूमिका यहां निभा रहे हैं। पिछले साल भी WWE में उन्होंने एंट्री कर फैंस को सरप्राइज दिया था। रोमन रेंस के साथ जॉन सीना की राइवलरी काफी शानदार रही थी। View this post on Instagram Instagram Post