"मैं WWE में सबसे महत्वपूर्ण चीज़ हूं" - मौजूदा चैंपियन ने WrestleMania 39 में John Cena के मैच लड़ने के लिए तैयार होने का बताया कारण

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के खिलाफ सिंगल्स मैच का हिस्सा होंगे। ऑस्टिन थ्योरी ने हाल ही में बताया कि क्यों जॉन सीना WrestleMania में उनके खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार हो गए। ऑस्टिन थ्योरी ने क्रिस वैन विलीट को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की।

ऑस्टिन थ्योरी ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा-

"मुझे पता है क्योंकि वो (जॉन सीना) सभी को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि मेरे पास टैलेंट नहीं है। उनकी लैगेसी है। सभी जॉन सीना को जानते हैं। वो टॉप पर मौजूद हैं। मुझे लगता है कि जब वो मुझे देखते हैं कि मैं 25 का हूं और जिस लेवल पर हूं और जो मैं कर रहा हूं और जिस लेवल पर पहुंच रहा हूं, इसे छुआ नहीं जा सकता है। ऐसा नहीं हो सकता है। इसलिए आपको मेरी आँखों में देखकर बताना होगा कि अगर मैं आपको हराता हूं, मैं हर चीज़ हार जाउंगा। हम लोग सभी जानते हैं कि यह गलत है जॉन।"

ऑस्टिन थ्योरी ने आगे कहा-

"अगर मतलब नहीं बनता है तो वो यह मैच क्यों लड़ना चाहते हैं? वो इसलिए यह मैच लड़ना चाहते हैं क्योंकि मैं WWE में सबसे महत्वपूर्ण चीज़ हूं। यह बात पूरी तरह साफ है। कई लोग मेरी बातों से सहमत नहीं होंगे लेकिन तब वो मुझपर विश्वास करेंगे। उन्हें ऐसा करना होगा।"

बता दें, ऑस्टिन थ्योरी ने हाल ही में जॉन सीना की कस्टम यूएस चैंपियनशिप स्पिनर बेल्ट तोड़कर उनकी बेइज्जती की थी।

जॉन सीना ने WWE WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार होने का बताया असली कारण

जॉन सीना ने AP News को दिए इंटरव्यू में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार होने का असली कारण बताया। उन्होंने कहा-

"मेरा जवाब सुनकर चौंक जाएंगे। क्योंकि मुझे बताया गया था कि यह होगा। मैं यह नहीं करता हूं। मैं अपनी मर्जी के हिसाब से काम नहीं करता हूं। मैंने ऐसा कभी नहीं किया है। मैं वही करता हूं जो कि मुझे करने को कहा जाता है। मैं केवल बेहतरीन परफॉर्मेंस देना चाहता हूं। मैं प्रतिद्वंदी नहीं चुनता हूं, लेकिन मुझे स्टोरी कहना पसंद है। मैंने ऑस्टिन थ्योरी को नहीं चुना लेकिन Raw में मैंने अपने दिल से कहा।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment