Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले 2 सालों से अपने विरोधियों को डॉमिनेट करते आए हैं। अब मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने कहा है कि वो ट्राइबल चीफ को हराना चाहते हैं।आपको याद दिला दें कि कुछ हफ्तों पहले थ्योरी ने तत्कालीन यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस पर Money in the Bank ब्रीफ़केस कैश-इन कर दिया था, लेकिन मैच में बॉबी लैश्ले के दखल के कारण उनका कैश-इन सफल नहीं हो पाया।अब CityNews Ottawa को दिए एक इंटरव्यू में थ्योरी ने कहा:"अक्सर एक अहंकारी और बेवकूफ सा नज़र आने वाला कैरेक्टर जानबूझकर लोगों के मन में अपने प्रति नफरत पैदा करता है। वहीं मेरे पास Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट होना और मेरा किरदार भी ऐसा था कि मैं ज्यादा चीज़ें नहीं कर सकता था क्योंकि रोमन रेंस को रोक पाना असंभव नज़र आ रहा था।"उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:"रोमन रेंस को हराने वाला रेसलर ऐसा होगा जो अच्छी किस्मत के सहारे नहीं बल्कि वाकई में उन्हें हरा पाए। मुझे लगता है कि मेरा कैरेक्टर अभी जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, उससे प्रतीत होता है कि मैं रोमन रेंस को हराने का दमखम रखते हैं।"Austin Theory@_Theory1Mr. Right Now #wweraw5169385Mr. Right Now🚀 #wweraw https://t.co/TPsKOuSGfkWWE Survivor Series Wargames में बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस के पूर्व पार्टनर को ऑस्टिन थ्योरी ने हरायाकुछ हफ्तों पहले Raw में Money in the Bank ब्रीफ़केस कैश-इन के असफल रहने के बाद ऑस्टिन थ्योरी के किरदार में बड़ा बदलाव किया गया। वो अब सेल्फी खींचने वाले गिमिक को त्याग कर एक सीरियस कैरेक्टर में ढल चुके थे।WWE on BT Sport@btsportwweVince McMahon just introduced Austin Theory as a future WWE Champion #WrestleMania23544Vince McMahon just introduced Austin Theory as a future WWE Champion 👀#WrestleMania https://t.co/KQnuz2SmsDआपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले ब्रॉक लैसनर के अटैक के कारण लैश्ले को सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना WWE यूएस टाइटल गंवाना पड़ा था। इसलिए Survivor Series WarGames के लिए थ्योरी के अलावा लैश्ले भी रॉलिंस के यूएस टाइटल को जीतने की कोशिशों में जुटे थे।अंत में थ्योरी को अच्छी किस्मत की वजह से जीत मिली और इसी के साथ वो नए यूएस चैंपियन बने। वहीं Raw के हालिया एपिसोड में थ्योरी ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि अब उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है, लेकिन इस बीच सैथ रॉलिंस ने उनके खिलाफ रिमैच की मांग की, जो उन्हें मिल भी गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।