"मुझे नहीं लगता है कि John Cena WrestleMania में मेरे खिलाफ मैच लड़ेंगे" - WWE के मौजूदा चैंपियन ने दिया चौंकाने वाला बयान

जॉन सीना WrestleMania 39 में मैच लड़ सकते हैं
जॉन सीना WrestleMania 39 में मैच लड़ सकते हैं

John Cena: WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने हाल ही में चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि जॉन सीना (John Cena) रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में उनका सामना करने के लिए तैयार नहीं होंगे। बता दें, जॉन सीना की इस हफ्ते Raw के जरिए वापसी होने जा रही है और अफवाह है कि वो WrestleMania में मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे।

यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी काफी समय से जॉन सीना को टारगेट कर रहे हैं और हाल ही में Inside the Ropes को दिए इंटरव्यू में उन्होंने एक बार फिर सीना पर निशाना साधा। ऑस्टिन थ्योरी ने कहा-

"हॉलीवुड में अब तक का सबसे बड़ा WrestleMania होने जा रहा है। मेरे पास इस इवेंट में होने जा रहे मैच में यूएस टाइटल को डिफेंड करने का मौका होगा। सभी को लगता है कि यह जॉन सीना होंगे। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वो WrestleMania में मेरा सामना करेंगे। अपने शेड्यूल की वजह से वो शो में दिखाई ही नहीं देंगे। वो अब अतीत बन चुके हैं। यही सच है। मुझे नहीं लगता है कि ऐसा होगा।"
youtube-cover

WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने जॉन सीना को छोड़कर दूसरे चैलेंजर्स का स्वागत किया

John Cena is BACK this week on Raw 🔥 https://t.co/Sf44Dc9Wac

ऑस्टिन थ्योरी ने इस इंटरव्यू के दौरान जॉन सीना को छोड़कर दूसरे सुपरस्टार्स को WrestleMania में उनका सामना करने का न्योता दिया। ऑस्टिन थ्योरी ने कहा-

"क्या कोई मेरा सामना करना चाहता है? शायद हमारे पास कोई ऐसा है जिसे हमने WWE में कभी नहीं देखा है जो कि नज़र आ सकता है। शायद वो ऑस्टिन थ्योरी का सामना करना चाहते हैं। शायद वो WrestleMania Hollywood में परफॉर्म करके मुझसे यूएस टाइटल जीतना चाहते हैं।"

भले ही, ऑस्टिन थ्योरी WrestleMania 39 में जॉन सीना का सामना करने से हिचक रहे हैं लेकिन इस बात की काफी संभावना है कि इस इवेंट में इन दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलेगा। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw में जॉन सीना की वापसी के बाद उनकी ऑस्टिन थ्योरी के साथ राइवलरी की शुरूआत हो सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment