Austin Theory: WWE WrestleMania 39 का आयोजन 1 और 2 अप्रैल को होगा। अब इस इवेंट के आयोजन में ज्यादा समय नहीं बचा है। खैर मेनिया कंपनी का बहुत बड़ा इवेंट है। इस शो में सभी परफॉर्म करना चाहते हैं। रोस्टर में कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो इस शो को देखते हुए बड़े हुए है। मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने कहा कि वो हल्क होगन (Hulk Hogan) और द रॉक (The Rock) के मैच को सबसे बेस्ट मेनिया मैच मानते हैं। WrestleMania 18 में रॉक और होगन के बीच ब्लॉकबस्टर मैच हुआ था। इस मुकाबले को आज भी फैंस याद करते हैं। रॉक ने इस मैच में जीत हासिल की थी। वो बेबीफेस रूप में इस मुकाबले में नज़र आए थे। Sportskeeda Wrestling को हाल ही में थ्योरी ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उनके फेवरेट WrestleMania मैच को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा, मैं ये बात पहले भी कह चुका हूं। द रॉक और हल्क होगन का मेनिया मैच मेरा फेवरेट रहा है, शुरूआत से लेकर अंत तक क्राउड का रिएक्शन जबरदस्त रहा था। इनर्जी शानदार रही थी। ये बहुत बहुत ही शानदार रहा था। WWE में अभी तक ऑस्टिन थ्योरी ने किया अच्छा कामपिछला एक साल ऑस्टिन थ्योरी के लिए शानदार रहा था। कंपनी ने उन्हें तगड़ा पुश दिया। वो कुछ अच्छे मैचौं का हिस्सा रहे। अभी तक उनका यूएस चैंपियनशिप रन भी अच्छा रहा। WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी का मुकाबला जॉन सीना के साथ हो सकता है। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में सीना की एंट्री होगी। इसके बाद दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान हो सकता है। ऐसा हुआ तो फिर ये थ्योरी के लिए बड़ी बात होगी। अपने करियर का सबसे बड़ा मैच वो लड़ेंगे। सीना के साथ टकराने के बाद उनका करियर और भी अच्छा आगे होगा अब देखना होगा कि सीना वापसी करेंगे तो भी क्या बड़ा ऐलान करेंगे। थ्योरी ने भी कहा है कि अगर जॉन आएंगे तो वो उनका स्वागत खास अंदाज में करेंगे।JTEonYT@JTEonYTThe Undertaker vs Triple H from WrestleMania 27 is one of the most underrated matches in WWE history.Legit this was a true classic that never gets talked about.34336WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।