"कोई मुझे नहीं रोक सकता"- WWE WrestleMania 39 से 9 दिन पहले John Cena को मौजूदा चैंपियन ने दी खतरनाक धमकी

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Austin Theory: WWE WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) और जॉन सीना (John Cena) के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। कुछ हफ्ते पहले इस मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया था। मेनिया से पहले अब थ्योरी ने जॉन को कड़ा संदेश दिया है।

Ad

पिछले साल 30 दिसंबर को ब्लू ब्रांड के एपिसोड में जॉन सीना ने मैच लड़ा था। इसके बाद उन्होंने इस साल 6 मार्च को Raw के एपिसोड में एंट्री की। सीना के सैगमेंट में थ्योरी ने दखलअंदाजी की थी। ऑस्टिन ने जॉन को मेनिया में मैच के लिए चुनौती पेश की थी। पहले जॉन ने मना कर दिया था लेकिन बाद में हां कर दिया। प्रोमो सैगमेंट में सीना ने ऑस्टिन की हालत खराब कर दी थी।

Chris Van Vliet on Insight को हाल ही में ऑस्टिन थ्योरी ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने सीना को लेकर कहा,

यूएस चैंपियनशिप के लिए मेरे पास जो विजन है उसे मैं साफ देख रहा हूं। मैं इस पर काम कर रहा हूंं। कोई भी मुझे रोक नहीं सकता है। जॉन सीना को लगता है कि वो मुझे हरा देंगे तो फिर एकदम गलत है। WrestleMania 39 के बाद मैं Raw में जाऊंगा और जॉन सीना अपने छोटे सेट पर चले जाएंगे। वो वहां जाकर हील्स और स्कर्ट पहनेंगे, अपने पुराने दिनों में चले जाएंगे।

youtube-cover
Ad

क्या WWE WrestleMania 39 में जॉन सीना के ऊपर ऑस्टिन थ्योरी जीत हासिल कर पाएंगे?

जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी के बीच मुकाबला तगड़ा होगा। ऑस्टिन के करियर का ये सबसे बड़ा मुकाबला होगा। वो जॉन सीना को अपना आइडल मानते हैं। पिछला एक साल उनके लिए अच्छा रहा। इस वजह से ही कंपनी ने उन्हें पुश दिया। अगर वो सीना को हरा देंगे तो ये उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। हालांकि जॉन को हराना उनके लिए बहुत मुश्किल काम होगा। फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। WWE ने कुछ ना कुछ सरप्राइज इस मुकाबले के लिए प्लान किया होगा। अब देखना होगा कि ये मैच कैसा रहेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications