Austin Theory and John Cena: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) की धमाकेदार शुरूआत जॉन सीना (John Cena) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के मैच से हुई थी। थ्योरी ने 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को हराकर सफलतापूर्वक अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप रिटेन की।
सीना और थ्योरी के बीच हुए इस मैच को दो जनरेशन के बीच की लड़ाई माना गया था। ए-टाउन स्टार ने अपने बचपन के हीरो को हराते हुए करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। सीनेशन लीडर को WrestleMania में हराने के थोड़ी देर बाद मौजूदा यूएस चैंपियन ने सीना को संदेश देते हुए कहा,
"कुछ भी वैसा नहीं हुआ, क्योंकि मुझे सबकुछ दिखता है, जैसा कि मैंने कहा था।"
इसके बाद थ्योरी की बड़ी जीत पर बैकस्टेज में कैथी कैली ने उनका इंटरव्यू लिया, जहां उन्होंने कहा,
"यह काम बहुत ही आसान था। मैंने यह कहा था, अब मैंने यह करके दिखा दिया। अब सभी को मुझपर विश्वास करना होगा।"
WWE WrestleMania में John Cena के खिलाफ Austin Theory की जीत पर उठे कड़े सवाल
WrestleMania में जिस तरह से जॉन सीना की हार हुई थी, उससे फैंस काफी निराश दिखाई दिए थे। मैच के आखिरी मोमेंट में सीना ने मौजूदा यूएस चैंपियन को STF मूव में फंसा लिया था। इस मूव के कारण थ्योरी टैपआउट करने पर मजबूर हो गए थे लेकिन रेफरी उस समय रिंग में धराशाई थे।
ऑस्टिन थ्योरी ने इस परिस्थिति का फायदा उठाते हुए सीना को लो-ब्लो लगाया था। इसके बाद उन्होंने ए-टाउन डाउन मूव लगाकर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को पिन करते हुए जीत दर्ज की और सफलतापूर्वक अपनी यूएस चैंपियनशिप रिटेन की थी। निश्चित ही थ्योरी इस जीत के बाद फिर से कंपनी के टॉप स्टार्स में शामिल हो जाएंगे।
भले ही यह मुकाबला जिस तरह भी ऑस्टिन थ्योरी ने जीता हो, लेकिन दोनों ही स्टार्स ने मैच में शानदार परफॉर्मेंस दी थी। यह मुकाबला WWE के इतिहास के बेहतरीन मुकाबलों में से एक में गिना जाएगा। अब देखना होगा कि इस बड़ी जीत के बाद ऑस्टिन थ्योरी Raw के एपिसोड में आकर क्या करेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।