Austin Theory Takes Shot At Roman Reigns: फेमस WWE सुपरस्टार ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए रोमन रेंस (Roman Reigns) का फैंस के सामने मजाक उड़ाया। बता दें, इस रेसलर को अपने करियर में अभी तक रोमन के खिलाफ मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) हैं। बता दें, थ्योरी SmackDown के आखिरी एपिसोड में ग्रेसन वॉलर के साथ मिलकर मोटर सिटी मशीन गन्स के साथ सैगमेंट का हिस्सा होने वाले थे। हालांकि, निक एल्डिस ने इस सैगमेंट को कैंसिल करते हुए इन दोनों टीमों के बीच टैग टीम मैच बुक कर दिया था। WWE टैग टीम चैंपियन MCMG ने इस मुकाबले में थ्योरी-वॉलर को हराकर अपनी अनडिफिटेड स्ट्रीक जारी रखी थी।ऑस्टिन थ्योरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर की जिसमें वो ग्रेसन वॉलर के साथ कार में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में कार के पास कई फैंस भी खड़े नज़र आए। इसी दौरान ऑस्टिन ने एक ऊंगली हवा में उठाकर ब्लडलाइन का 'We The Ones' जेस्चर किया और इस दौरान ग्रेसन उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। वहीं, थ्योरी, रोमन रेंस की नकल उतारते वक्त हंस रहे थे। देखा जाए तो पूर्व यूएस चैंपियन की यह हरकत सही नहीं थी। अब देखना रोचक होगा कि दिग्गज इस चीज के लिए ऑस्टिन थ्योरी को सबक सिखाते हैं या नहीं। View this post on Instagram Instagram PostWWE टीवी पर रोमन रेंस और ऑस्टिन थ्योरी का हो चुका है आमना-सामनाऑस्टिन थ्योरी WWE में विंस मैकमैहन के चहेते सुपरस्टार थे। बता दें, विंस ने थ्योरी को तगड़ा पुश देते हुए उन्हें बड़ा स्टार बनाने की कोशिश की थी। यही नहीं, उन्होंने ऑस्टिन को Money in the Bank ब्रीफकेस जीतने के लिए भी बुक कर दिया था। इसके बाद मैकमैहन ने संन्यास ले लिया था। SummerSlam 2022 से पहले हुए Raw में रोमन रेंस ने विंस का जिक्र करके थ्योरी पर तंज कसा था। इसके बाद ऑस्टिन थ्योरी कुछ मौकों पर रोमन के मैच में MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की नाकाम कोशिश करते हुए दिखाई दिए थे। अंत में, ऑस्टिन ने यूएस चैंपियनशिप पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था लेकिन वो मैच हारकर ब्रीफकेस गंवा बैठे थे।