6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले सुपर शो डाउन के लिए एक और बड़े चैंपियनशिप मैच एलान का कर दिया है। इस सुपर शो में WWE के ज्यादातर दिग्गज हिस्सा लेने वाले हैं। एक लाख की क्षमता वाले मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में फैंस को WWE का जबरदस्त शो देखने को मिलेगा। जॉन सीना, ट्रिपल एच, अंडरटेकर, रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स रिंग में लड़ने वाले हैं।
हैल इन ए सैल में शार्लेट फ्लेयर स्मैकडाउन विमेंस टाइटलस को बैकी लिंच के खिलाफ डिफेंड करने वाली है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के लिए भी इनका मैच बुक कर दिया गया है जिसमें फिर से शार्लेट और बैकी लिंच का मुकाबला देखने को मिलेगा।
शार्लेट की जीत इसलिए मानी जा रही हैं क्योंकि WWE ने जो ट्वीट किया है उसमें शार्लेट के कंधों पर टाइटल है, जिससे माना जा रहा है कि हैल इन ए सैल में शार्लेट की जीत होने वाली हैं। कयास लगाया जा रहा है कि बैकी लिंच पीपीवी में जीत दर्ज कर लेंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया में शार्लेट अपना रीमैच लड़ेंगी। खैर, देखना होगा कि हैल इन ए सैल में किस सुपरस्टार की जीत होती है और किसकी हार। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो डाउन का अभी तक मैच कार्ड कुछ इस प्रकार है। समोआ जो Vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप मैच) द मिज Vs डेनियल ब्रायन बडी मर्फी Vs सैंड्रिक एलेक्सजेंडर (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप) ट्रिपल एच Vs अंडरटेकर जॉन सीना और बॉली लैश्ले Vs इलायस और केविन ओवंस द शील्ड (रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज, सैथ रॉलिंस ) Vs डॉल्फ जिगलर, ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन निकी बैला-ब्री बैला और रोंडा राउजी Vs द रायट स्क्वॉड द न्यू डे Vs शेमस-सिजेरो (स्मैकाडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच) नेओमी-असुका Vs आइकोनिक्स (बिली के-पेटन रॉयस) शार्लेट Vs बैकी लिंच (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) Published 06 Sep 2018, 17:50 ISTIn addition to their clash at @WWE #HIAC, @MsCharlotteWWE and @BeckyLynchWWE will do battle for the #SDLive #WomensTitle at #WWESSD in Melbourne, Australia! https://t.co/bsMUVM5rpb
— WWE (@WWE) September 5, 2018