WWE सुपरस्टार चायना की मौत कैसे हई इस पर से पर्दा उठ गया है। Pro Wrestling Sheet ने खुलासा किया है कि अपने समय में विमेंस डिवीजन की सबसे शानदार रैसलर चायना की मौत ज्यादा शराब और ड्रग्स के सेवन के कारण हुई थी। चायन की मौत इस साल 20 अप्रैल को कैलिफोनिया में उनके घर पर हुई थी। लॉस एंजिल्स के मेडिकल सेंटर में सारी जांज पूरी हो गई है जिससे इस बारे में पता चला। Pro Wrestling Sheet के मुताबिक चायना ने ज्यादा शराब का सेवन किया था जिसके कारण ये सब हुुआ। चायन की मौत के बाद डोक्यूमेंटरी के डायरेक्टर एरिक एंगरा ने कहा कि चायना की शराब की आदत कुछ समय से काफी बढ़ गई थी जिसका नतीजा उनको भुगतना पड़ा। हालांकि चायन को उम्मीद थी कि डोक्यूमेंटरी के जरिए उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लेगा और उनसे संपर्क करेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके कारण उन्हें धक्का पहुंचा और उन्होंने शराब का भारी सेनव करना शुरु कर दिया। चायना WWE में एक मात्र विमेंन रैसलर थी जिसने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी, जिसके कारण उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल करना चाहिए था। लेकिन चायना की मौत ने कंपनी को इस बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है। WWE चीफ ब्रांड ऑफिसर स्फेटनी मैकमैहन ने इस साल मई में कहा था कि चायना को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा लेकिन साथ ही कुछ कारणों के चलते कब ये उन्होंने साफ नहीं किया। इतना ही नहीं ट्रिपल एच ने चायना की मौत के कुछ दिनों बाद कहा था कि वो सम्मान की हकदार हैं। उम्मीद होगी कि जल्द की चायना को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा।