पूर्व WWE और मौजूदा इम्पैक्ट रैसलिंग सुपरस्टार ऑसम कॉन्ग ने बताया था कि उनके और ट्रिपल एच के बाद WWE में टाइटल रन को लेकर बात हुई है। खरमा के नाम से मशहूर ऑसम कॉन्ग ने बताया कि WWE ने उनको चैंपियन बनाने को लेकर प्लानिंग की थी, लेकिन बाद में उन्हें किसी कारण से WWE छोड़ने पड़ी। उन्होंने आगे कहा कि WWE ने प्लानिंग की थी कि उनके टाइटल रन को तोड़ने के लिए WWE किसी 'सुपर फेस' को लेकर आते। ऑसम कॉन्ग का असली नाम किया मिशेल स्टीवंस हैं। उन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग और इंडी सर्किट पर अपनी रैसलिंग स्किल्स के लिए काफी जाना जाता है। 39 साल की इस रैसलर ने WWE में खरमा के नाम से भी परफॉर्म किया है। वो रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लेनी वाली चुनिंदा महिला रैसलरों में से एक हैं। ऑसम कॉन्ग ने बताया कि ट्रिपल एच ने उन्हें कहा था, "मुझे लगता है कि 99.9 प्रतिशत चांस है कि खरमा WWE चैंपियन बन सकती हैं। इसके बाद मुझे उम्मीद है कि हम किसी नई सुपरस्टार को लाकर खरमा से टाइटल छीन लेंगे। ये मेरा गोल है, ये सब बातें मेरे और ट्रिपल एच के बीच हुई। हमने कभी इस बारे में बात नहीं कि वो नई लड़की कौन होगी।" इसके बाद ऑसम कॉन्ग ने बताया कि उनको बैथ फीनिक्स के साथ सामना करने में मजा आता लेकिन ये मैच कभी नहीं हो पाया। उन्होंने आगे कहा कि वो अपनी पुराने गिल केम के साथ लड़ने की इच्छुक हैं। पूर्व WWE सुपरस्टार ऑसम कॉन्ग नेटफ्लिक्स की सीरीज़ GLOW का हिस्सा बनेंगी। ये सीरीज़ 23 जून से ऑन एयर होगी, जिसमें 10 एपिसोड होगा। खरमा 2010 से 2012 तक WWE में रहीं।