WWE स्क्रिप्टेड है, यह बात तो सब जानते ही है, फिर भी फैंस को शो देखने में मज़ा आता है। WWE में अक्सर ऐसे पल देखने को मिलते हैं, जिससे WWE फैंस काफी हैरान होते हैं। वो ऐसे पल थे, जोकि बिल्कुल भी स्क्रिप्टेड नहीं थे। ऐसे पलों में सबसे ज्यादा रोमांचक बात यह होती है कि कई बार फैंस को यह बात पता ही नहीं चलती की यह स्टोरी का हिस्सा या नहीं। इस बात का फायदा उठाते हुए कंपनी ने फैंस को कभी भी इस बात का फायदा नहीं उठाने दिया। इसकी मदद से कंपनी को दर्शकों को अपने साथ जोड़े रखा और खबरें सुर्ख़ियों में बनाये रखी। याद कीजिए इस साल हुए स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूजिव पीपीवी में लैजेंड्री जेबीएल रिंग की तरफ आते हुए उनका पैर स्लिप कर गया और उसी जगह नीचे गिर गए, उसके बाद उन्हें वहाँ खड़े कैमरामैन ने संभालने की कोशिश भी की। इसके अलावा एक बार गोल्डबर्ग एरीना में अपने ही अंदाज में कर रहे थे, लेकिन वो भी फिसल गए, लेकिन उन्होंने जल्द ही खुद को संभाला था। इस वीडियो में WWE इतिहास के ऐसे ही अजीबोगरीब पल देख पाएंगे: