WWE बैकलैश 2016: पे-पर-व्यू में नहीं होनी चाहिए ये 5 चीज़ें

समरस्लैम PPV दर्शकों के लिए मिला-जुला रहा। यहां पर आये नतीजों से दर्शकों को ज्यादा ख़ुशी नहीं हुई। फिन बैलर को लगी चोट और कई दूसरी समस्या से ये बात तो पक्की हो गयी की WWE ख़राब दौर से गुज़र रही है। लेकिन अब बैकलैश के पहले उसने वापस मोमेंटम हासिल कर लिया है। अब अच्छा शो दिखाने का जिम्मा कंपनी के कंधों और हैं और ब्रैंड का पहला खुद का पे-पर-व्यू है, इसलिए उनपर दबाब भी काफी होगा। WWE इसके लिए अच्छी बुकिंग कर सकती है, लेकिन यहाँ पर हम उन बुकिंग की बात करेंगे, जिन्हें करने से WWE को बचना चाहिए।

Ad

#1 द मिज़

025_event_10072014cm_0246-2011429244-1473387751-800

टॉकिंग स्मैक शो के दौरान WWE बे डेनियल ब्रायन और मिज़ के बीच जो स्टोरीलाइन दिखाई, वो कमाल की थी। दर्शकों में इसे लेकर चर्चा होने लगी, लेकिन उसके अगले हफ्ते में WWE ने इसे पूरी तरह खत्म कर दिया। मिज़ और डोल्फ ज़िगलर को कपल किया गया है और अब वें दोनों बैकलैश पर इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। वैसे ब्रायन को यहाँ पर हम वापस देखना पसंद करेंगे, लेकिन ज़िगलर बेहतर होंगे। ब्रायन के दखल से सारा रोमांच उनकी ओर हो जाएगा और ज़िगलर मात्र एक किरदार बनकर रह जाएंगे। ज़िगलर पहले से इस मैच में अंडरडॉग हैं और यहाँ पर ब्रायन के दखल से उन्हें नुकसान होगा।

#2 हीथ स्लेटर

115_sd_08302016sb_1061-d70de5b47d40ac4fcd55bb9e3797fb0f-730x400-1473387812-800

हीथ स्लेटर और रह्यनो ने मिलकर अच्छा अंडरडॉग स्क्रिप्ट बनाया है। अगर वें बैकलैश पर जीतते हैं तो उनके लिए ये अंत अच्छा होगा। लेकिन अगर WWE उन्हें PPV पर ख़िताब जीतने देगी तो शायद वें हीथ स्लेटर को खो दें। ड्राफ्ट वे बाद से स्लेटर का गिम्मिक सभी को पसंद आया है और सब उसे पसंद करते हैं, लेकिन ख़िताब जीतने के बाद ये गिम्मिक नहीं रहेगा। जीत के बाद उनका शो केवल स्मैकडाउन तक सीमित रह जाएगा, वहीँ हारने के बाद वें मंडे नाईट रॉ पर भी दिख सकते हैं। वहीँ यहाँ पर उसोज़ की जीत भी ज़रूरी है, क्योंकि वें अभी अभी हील बने हैं।

#3 बैरन कॉर्बिन को मौका

20160404_raw_corbin_video-1f62a53160e474e30dfe93a3e3b3ece5-1473387858-800

बैरन कॉर्बिन को पुश करने की मेहनत रंग नहीं लाई। रैसलमेनिया में बैटल रॉयल जीतने के बाद कॉर्बिन का करियर गोटे खा रहा है। जब भी उन्हें पुश मिलना शुरु हुआ है, किसी न किसी कारण से वो पुश रुक जाता है। एक समय पर ऐसा लगा की कॉर्बिन को समरस्लैम में कैलिस्टो के खिलाफ मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। कॉर्बिन के लिए एक और PPV खोना अच्छी बात नहीं होगी। चाहे विरोधी कोई भी हो, कॉर्बिन को मैच कार्ड में जगह मिलनी चाहिए और अगर उनकी जीत हुई तो ये और अच्छा होगा। स्मैकडाउन को अच्छे हील्स की ज़रूरत है, कॉर्बिन ये ज़रूरत पूरी कर सकते हैं।

#4 उसोज़ की एंट्री

usos-1473387906-800

पिछले हफ्ते WWE ने उसोज़ के साथ एक साहसी कदम उठाया। चैड गेबल और जेसन जॉर्डन पर हमला कर के जुड़वे भाई हील बने और बैकलैश के लिए अपनी जगह पक्की की। शो पर उसोज़ का सामना हाइप ब्रोस से होगा और यहाँ पर WWE को उसोज़ की फीकी एंट्रेंस से बचना होगा। अब तक वें बेबीफेस की तरह एंट्री किया करते थे। अब जब वें कंपनी के बुरे रैसलर्स बन गए हैं तो तो उनकी वही पुरानी एंट्री उनपर नहीं जचेगी। WWE को इसपर ध्यान देना चाहिए और इसलिए उनकी एंट्री में बदलाव करने की भी ज़रूरत है।

#5 रैंडी ऑर्टन

70_sd_03032009rf_0715-1473387999-800

बैकलैश पर रैंडी ऑर्टन का सामना होगा ब्रे वायट से। समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनकी हार को वें भुलाना चाहेंगे। वाईपर का लैसनर के साथ रीमैच होना तय है, लेकिन उसके पहले उन्हें ब्रे वायट से मुकाबला करना है। अब ब्रे का मैच दो बड़े शो डाउन के बीच फंसा हुआ है और ऑर्टन पहला मैच बुरी तरह हारें हैं, यहाँ पर उनकी साफ़ तौर पर हार उनकी लिए अच्छी नहीं है। ज्यादातर दर्शक ऑर्टन की कमजोर बुकिंग से खुश नहीं थे और वें बैकलैश पर उनकी वापसी की उम्मीद करेंगे। ऑर्टन का एक और साफ़ हार कुछ ज्यादा हो जाएगा और इससे WWE उनका मोमेंटम खत्म कर देगी। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications