#2 हीथ स्लेटर
Ad
हीथ स्लेटर और रह्यनो ने मिलकर अच्छा अंडरडॉग स्क्रिप्ट बनाया है। अगर वें बैकलैश पर जीतते हैं तो उनके लिए ये अंत अच्छा होगा। लेकिन अगर WWE उन्हें PPV पर ख़िताब जीतने देगी तो शायद वें हीथ स्लेटर को खो दें। ड्राफ्ट वे बाद से स्लेटर का गिम्मिक सभी को पसंद आया है और सब उसे पसंद करते हैं, लेकिन ख़िताब जीतने के बाद ये गिम्मिक नहीं रहेगा। जीत के बाद उनका शो केवल स्मैकडाउन तक सीमित रह जाएगा, वहीँ हारने के बाद वें मंडे नाईट रॉ पर भी दिख सकते हैं। वहीँ यहाँ पर उसोज़ की जीत भी ज़रूरी है, क्योंकि वें अभी अभी हील बने हैं।
Edited by Staff Editor