#4 उसोज़ की एंट्री
Ad
पिछले हफ्ते WWE ने उसोज़ के साथ एक साहसी कदम उठाया। चैड गेबल और जेसन जॉर्डन पर हमला कर के जुड़वे भाई हील बने और बैकलैश के लिए अपनी जगह पक्की की। शो पर उसोज़ का सामना हाइप ब्रोस से होगा और यहाँ पर WWE को उसोज़ की फीकी एंट्रेंस से बचना होगा। अब तक वें बेबीफेस की तरह एंट्री किया करते थे। अब जब वें कंपनी के बुरे रैसलर्स बन गए हैं तो तो उनकी वही पुरानी एंट्री उनपर नहीं जचेगी। WWE को इसपर ध्यान देना चाहिए और इसलिए उनकी एंट्री में बदलाव करने की भी ज़रूरत है।
Edited by Staff Editor