#5 रैंडी ऑर्टन
Ad
बैकलैश पर रैंडी ऑर्टन का सामना होगा ब्रे वायट से। समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनकी हार को वें भुलाना चाहेंगे। वाईपर का लैसनर के साथ रीमैच होना तय है, लेकिन उसके पहले उन्हें ब्रे वायट से मुकाबला करना है। अब ब्रे का मैच दो बड़े शो डाउन के बीच फंसा हुआ है और ऑर्टन पहला मैच बुरी तरह हारें हैं, यहाँ पर उनकी साफ़ तौर पर हार उनकी लिए अच्छी नहीं है। ज्यादातर दर्शक ऑर्टन की कमजोर बुकिंग से खुश नहीं थे और वें बैकलैश पर उनकी वापसी की उम्मीद करेंगे। ऑर्टन का एक और साफ़ हार कुछ ज्यादा हो जाएगा और इससे WWE उनका मोमेंटम खत्म कर देगी। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor