WWE बैकलैश 2016: पर-पर-व्यू में हो सकते हैं ये 5 ट्विस्ट

maryse-1473382167-800

यहाँ पर थोड़ा मतभेद है, दरअसल यहाँ पर लिखा होना चाहिए था कि इस वीकेंड बैकलैश पर क्या हो सकता है। साल के आखिरी क्वार्टर की ओर बढ़ रहे शो को दिलचस्प बनाने का काम हम WWE पर छोड़ देते हैं। स्मैकडाउन लाइव मंडे नाईट रॉ से हटकर कुछ नया करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हर बार कहीं न कहीं कमियां रह जाती हैं। उन कमियों को सुधारने के बाद ही इस ब्रैंड की असली तरक्की हो पाएगी। रविवार रात को कुछ ट्विस्ट और टर्न ऐसा करने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। मैकमैहन इसे कामयाब बनाने के काम लगे हुए। ऐसा तभी मुमकिन है जब वहां पर कोई सरप्राइज होगा और जिसे दर्शक पसंद करें, वैसा नहीं जैसा हमने समरस्लैम में देखा। PPV के लिए छह मैच की घोषणा हुई है और हर मैच आनेवाले छुट्टी जे महीने और साल के अंत की ओर इशारा कर रही है। कई बार किसी मैच में कोई ट्विस्ट देखकर हम सोच में पड़ जाते हैं की अभी क्या हुआ। उम्मीद है ऐसा यहाँ पर भी हो। मैं रविवार रात के लिए आशावादी हूँ और वहां पर ज्यादा चौंकानेवाले मैच देखकर हैरान नहीं होऊंगा। ये रहे 5 ट्विस्ट जो मैच को दिलचस्प बना देंगे: #1 मरिस की मदद से मिज़ की हार WWE की इस जोड़ी में कभी न कभी झगड़ा ज़रूर होगा। इन दोनों की जोड़ी में बहुत मिठास है। ये गिम्मिक अच्छा है और मिज़ के ख़िताब के साथ मरिस का अच्छा बढ़िया हैं। लेकिन क्या होगा अगर डोल्फ ज़िगलर के खिलाफ टाइटल मैच में दोनों के बीच कोई गैर-समझ हो जाये और मिज़ ख़िताब हार जाएँ? ऐसी किसी चाल से डेनियल ब्रायन के चेहरे पर खुशी आ जाएगी। इसमें और मसाला डालने के लिए ब्रायन भविष्य में जनरल मैनेजर बनाम रैसलर का कोई मैच करवा सकते हैं। दर्शक भी ब्रायन को एक बार दोबारा रिंग में देखने के लिए उत्सुक होंगे। अगर ऐसा हुआ तो क्या कहना। #2 द बीस्ट का अवतार lesnar-1473382135-800 क्या बैकलैश में ब्रॉक लैसनर और पॉल हैमन की कोई भूमिका है? क्या समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन को बुरी तरह घायल करने वाले ब्रॉक ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के मैच में दखल डाल सकते हैं? ये आईडिया अच्छा है और मैं इसकी गहराई तक जाना पसंद करूँगा। एक बार रिंग में उतरने के बाद तीनों रैसलर्स ख़िताब के दावेदार हैं, लेकिन वहां तक जाने के लिए उन्हें एक-दूसरे की ज़रूरत है। लैसनर रॉ में हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं की वें ब्रे और ऑर्टन को सुप्लेक्स सिटी की सैर न करवाएं। #3 हीथ स्लेटर, चैंपियन heath-slater-1473382103-800 हम सब WWE की इस अनोखी कहानी का हिस्सा रहे हैं। पहली बार उन्होंने हमें कुछ बड़ा कर के दिखाया है। स्लेटर एक अच्छे अंडरडॉग हैं और रह्यनो के साथ उनकी जोड़ी ब्रैंड विभाजन का नतीजा है। स्लेटर और रह्यनो टैग टीम के फाइनल में हैं और उनका सामना टैग टीम की नई हील उसोज़ से होगा। यहाँ और जीत की संभावना सबसे अधिक जिम्मी और जे की हैं, लेकिन मैकमैहन नतीजे बदल सकते हैं। यहाँ और ट्विस्ट लाने के लिए वें अंडरडॉग को जीतवा सकते हैं। #4 महिलाओं के सिक्स पैक मैच में सरप्राइज एंट्री nikki-bella-64-1470723454-800-1473382062-800 मुझे पता है यहाँ और निक्की बेल्ला और बेकी लिंच के जीत की संभावना सबसे अधिक है, लेकिन किसी बाहरी व्यक्ति का इसमें आना इसे और रोचक बना देगी। ये इस डिवीज़न को नींद से उठाने का काम भी कर सकती है। स्मैकडाउन लाइव महिला रैसलर्स से भरा पड़ा है, लेकिन किसी बाहरी विरोधी का आना इसे रोचक बना देगा और मैच के अंत में यहाँ पर दर्शक भी जुड़ सकते हैं। कैसा रहेगा अगर ब्री बैला ये फ़ी वेलवेट स्काई रिटायरमेंट से वापस आ जाएं? या फिर लिटा आकर निक्की के किये बाकि काम मुश्किल कर दे। यहाँ पर मामला गरम हो जाएगा। #5 सभी हील चैंपियंस aj-styles-1473382016-800 अगर ऐजे स्टाइल्स डीन एम्ब्रोज़ को हरा दें और वहीँ द उसोज़, मिज़ और बैला भी अपने-अपने खिताब जीत जाएँ तो एक साथ चार हील चैंपियंस होंगे। ये थोड़ा अजीब हो सकता है, लेकिन अभी इसकी ज़रूरत है। मिज़ को चैंपियनशिप बचानी है तो वहीँ उसोज़ की जीत लगभग तय है। ये स्मैकडाउन लाइव और कंपनी के चारों हील के ऐतिहासिक लम्हा हो सकता है। इसे भी रोचक होगा की शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन शो के बाद मंगलवार को इन्हें जैसे झेलते हैं। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications